आज हम बात करने जा रहे बिगबाँस 13 के कैप्टनसी टास्क के बारे मे
जैसा की हम सब जानते है की बिगबास मे कैप्टन बनने पर नॉमिनेशन से बच जाते है और घर मे कोई भी काम नही करना पड़ता है
कैप्टनसी टास्क -
बिगबास कैप्टनसी टास्क मे इस बार घर मे दो टीम बनायी गयी है ।
● टीम ब्लू
● टीम रेड
टीम रेड - टीम रेड मे जो बिगबास के घरवाले होंंगे उनके
नाम है
● असिम रियाज
● शहनाज गिल
● आरती
● सेफाली जरिवाला
● पारस छाबरा
● माहिरा शर्मा
![]() |
BiggBoss13 captaincy task team red |
टीम ब्लू - टीम ब्लू मे जो बिगबाँस के घरवाले होंगे उनके नाम है
● अरहाँन खान
● रश्मी देसाई
● विशाल आदित्या
● मधुरिमा तुली
● विकास गुप्ता
● सेफाली बग्गा
![]() |
BiggBoss13 captaincy task Team Blue |
कैप्टनसी टास्क मे बिगबाँस घरवालो को एक सफ़ेद teddy बिल्ली को हुक से बाधना होता है
● सिद्दार्थ शुक्ला बने संचालक - जैसा की हम सब जानते है की सिद्दार्थ शुक्ला बिगबाँस की तरफ से पहले ही 2 हफ्तो के लिये नॉमिनेट है इसलिये वो कैप्टनसी टास्क मे हिस्सा नही ले सकते इसलिये वो टास्क के संचालक होंगे
![]() |
BiggBoss13 captaincy task |
● सेफाली बग्गा और रश्मी देसाई के बीच हुई जबरजस्त लड़ाई -
सेफाली बग्गा और रश्मी देसाई टीम ब्लू के सद्स्य है ।
कैप्टनसी टास्क मे बारी बारी से दौनो टीमो के एक एक सदस्य को बाहर होना होता है और ये दौनो टीम के सद्स्य को आपस मे सहमती से किसी एक सदस्य को टीम से बाहर करना होगा और वो सद्स्य कैप्टनसी की दावेदारी से भी दूर हो जायेगा ।
इस पर रश्मी सेफाली बग्गा से कहती है की वो इस टास्क से बाहर हो जाये लेकिन सेफाली बग्गा कहती है की वो आगे भी खेलना चाहती है जिससे सेफाली बग्गा और रश्मी देसाई के बीच मे बहस हो जाती है जिसमे रश्मी देसाई कहती है सेफाली तुम बेवकूफ हो तो सेफाली बग्गा कहती रश्मी तुम मे दिमाग नही है है और ये लड़ाई काफी बढ जाती है

BiggBoss13 capatincy task
Third party image

BiggBoss13 capatincy task
Third party image
सेफाली बग्गा ने तोड़ा रश्मी देसाई का सपना, माहिरा शर्मा और पारस भी कैप्टेनसी से बाहर -
जब सेफली बग्गा और रश्मी देसाई के बीच लड़ाई होती है तो सेफाली गुस्सा हो जाती है क्योकि उनकी टीम उन्हे बाहर करना चाहती है जिस से वो गुस्सा हो जाती हो और गुस्से मे कैप्टनसी बोर्ड पर लगी फोटो तोड़ देती है ।
जिसमे रश्मी देसाई, माहिरा शर्मा और पारस छाबरा की भी फोटो गिरा देती है । जिससे ये घरवाले कैप्टनसी की रेस से बाहर हो जाते है
![]() |