सलमान खान को बेबी गर्ल आयत के रूप मे मिला बर्थडे गिफ्ट
जैसा की हम सब जानते है की 27 दिसंबर को सलमान खान का जन्म दिन मनाया जाता है ।
सलमान खान इस बर्थडे को 54 साल के हो गये है , सलमान खान का वेसे तो हर बर्थडे स्पैशल होता है क्योकि उन्हे अपने बर्थडे पर अपने फैन्स का बहुत प्यार मिलता है लेकिन इस बार का बर्थडे सलमान खान के लिये यादगर बन गया क्योकि इस बर्थडे पर उन्हे अपनी बहन अर्पिता से एक बेबी गर्ल के रूप मे ऐसा बर्थडे गिफ्ट मिला जो उनके लिये किसी भी यादगार लम्हे से भी ज्यादा यादगार होगा ।
![]() |
Salman khan with baby girl Aayat |
सलमान खान ने ट्विटर पर की अपनी खुशी जाहिर
सलमान खान के बर्थडे के नम्बर जैसे जैसे बढ रहा है वेसे वेसे उनकी सफ़लता ओर लोकप्रियता का ग्राफ भी बढता जा रहा है
![]() |
salman khan |
जहाँ सलमान खान की फिल्म कमाई के रिकॉर्ड बना रही है वही फैन्स के प्रति दीवानगी प्रतिदिन बढती जा रही है
सलमान खान का बच्चो के प्रति हमेशा से ही लगाव रहा है जहाँ भी सलमान खान को बच्चो के साथ वक़्त बिताने का मौका मिलता है सलमान खान खुद बच्चे बन जाते है ।
![]() |
salman khan with nephew |
सलमान का बच्चो के प्रति कितना लगाव है उनके ट्विटर अकाउंट से ही पता चलता है जब उन्हे अपने बर्थडे पर बेबी गर्ल आयत के रूप मे यादगार लम्हा मिला तो उन्होने अपने ट्वीटर अकाउंट से अपनी खुशी का इजहार किया और ट्वीट किया
" आयत इस खूबसूरत दुनिया मे आपका स्वागत है , अर्पिता और आयुष तुम्हारा बहुत बहुत शुक्रिया पूरी परिवार को इतना अच्छा बर्थडे गिफ्ट देने के लिये ।
जो लोग भी ये पढ रहे है वो सब लोग आयत को दुआ देंगे और आयत बड़ी होगी तो सब लोगो को सर ऊंचा करेगी , आप सब लोग को शुक्रिया इतना सारा प्यार और इज्जत देने के लिये । धन्यवाद ।
आप सलमान के इस ट्वीट से उनकी खुशी का अंदाजा लगा सकते है
सलमान खान ने अपने बर्थडे और आयत के आने की खुशी मे फैन्स को दिया तोहफा -
सलमान खान के लिये ये बर्थडे इतना खास ओर यादगार था तो वो अपने फैन्स के लिये इसको यादगार कैसे नही बनाते तो उन्होने ट्वीट करते हूए अपने फैन्स को भी तोहफा दे दिया
सलमान खान अपने कपड़ो के ब्रांड being human की सेल दो दिन के लिये ओर बढ़ा दी ।
![]() |
tweet |
सलमान खान की बेबी गर्ल आयत के साथ तस्वीर हुई वायरल -
सलमान खान अपनी फिल्म दबंग के प्रोमोसन मे बिज़ी है और वही वो बिगबॉस को होस्ट कर रहे है लेकिन सलमान खान अपनी सारी शूटिंग को रद्द करके अपनी बहन अर्पिता से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होने अपनी अर्पिता का हालचल लिया और बेबी गर्ल आयत से प्यार भी किया उनकी कुछ फोटो अर्पिता और बेबी गर्ल आयत के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी ।
READ THIS(यह भी पढ़े)👉 BiggBoss13 : सिद्दार्थ शुक्ला के सपोर्ट मे उतरी सम्भावना सेठ , रश्मी देसाई, आसिंम रियाज की लगायी क्लास
![]() |
salman khan with Arpita |
![]() |
Salman khan with Arpita |
सलमान खान के घर के सामने लगा फैन्स का जमावड़ा
सलमान खान के फैन्स पर उनकी दीवानगी किसी से छुपी नही है । इस बार सलमान खान को बर्थडे विश करने के लिये उन्के अपार्टमेंट गैलेक्सी के बाहर फैन्स का जमावड़ा लग गया जो सलमान खान की एक झलक देखना चाहते थे ।
READ THIS(यह भी पढ़े)👉 बिगबॉस के 10 अनदेखे रहस्य secrets जो किसी को भी नही पता
सलमान खान बाहर आये और अपने दर्शको का अभीवादन स्वीकार किया और एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया ।
आपको कैसी लगी ये पोस्ट हमे कमेंट करके बताये