Top 10 most searched indian persnolities on google
आज हम बात करने जा रहे है हिंदुस्तान के 10 ऐसे वक्तियो के बारे मे जो साल 2019 मे गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये गये गूगल ने अभी ताजा ट्रेंड जरि किये है जिनके आधार पर हम आपको आज इस लिस्ट के बारे मे बताने जा रहे है
Top 10 most searched indian celebrities on google
1- विंग कमांडर अभिनंदन -
हाँ गूगल सर्च के हिसाब से भारत मे 2019 सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाले वक्तियो मे नम्बर 1 पर है विंग कमांडर अभिनंदन ।
विंग कमांडर अभिनंदन का जन्म 21 जून 1983 को तमिलनाडु राज्य मे हुआ था ।इनके पता एक रिटायर एयरफोर्स मार्शल है जबकी इनकी पत्नी का नाम तनवी है जो की रिटायर I A F स्क्वाड्रन लीडर है ।
अभिनंदन का नाम उस समय हर जगह सुर्खिया मे था जब पाकिस्तानी सेना के 2 F-16 विमान का पीछा करते हुए पाकिस्तानी सीमा मे पहुंच गये थे लेकिन इस से पहले उन्होने पकिस्तान का F-16 लडाकू विमान मार गिराया था ।
जब वो पकिस्तान मे थे तब उनका नाम पूरे भारत से लेकर अन्तररास्ट्रीय जगत मे भी छाया हुआ था ।
इसके बाद पकिस्तान को भारत के दबाव के आगे झुकना पड़ा था और वो 2 दिन बाद अपने वतन भारत वापिस आ गये थे ।
![]() |
Add caption |
Top 10 most searched person on google
Third party image
2- स्वर कोकिला लता मंगेशकर -
इस लिस्ट मेे दूसरे नम्बर पर नाम आता है भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का । लता जी को भारत की आवाज कहा जाता हैलता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर 1929 को इंदौर मध्यप्रदेश मे हुआ था ।
लता मंगेशकर अभी 35000 से ज्यादा गानों मे अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी है ।
लता मंगेशकर अपनी खराब सेहत की वजह से चर्चा का केंद्र बनी रही ।
![]() |
Add caption |
Third party image
3- सिक्सर किंग युवराज सिंह -
इस लिस्ट मे तीसरे नम्बर पर नाम आता है सिक्सर किंग युवराज सिंह का जो अपनी स्टाइल और छक्के लगाने की काबिलियत के लिये जाने जाते है ।युवराज सिंह का जन्म पंजाब के चंडीगढ़ मे 12 दिसंबर को हुआ था ।
युवराज सिंह टी20 वर्ल्ड कप मे एक ही ओवर मे 6 छक्के लगाकर सुर्खियो मे आये थे और वो T20 क्रिकेट मे सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकार्ड भी युवराज सिंह के नाम है ।
युवराज सिंह वर्ल्ड कप 2011 मे मैंन औफ़ दा सीरीज का खिताब जीता था ।
युवराज सिंह कैन्सर और क्रिकेट को अलविदा कहने की वजह से इस साल सुर्खियो मे बने रहे है ।
![]() |
Top 10 most searched indian celebrity on google |
4- मैथ मेटीसीयन आनंद कुमार -
इस लिस्ट मे चौथे स्थान पर अपना स्थान बनाया है आनन्द कुमार ने । आनन्द कुमार एक कोचिंग ग्रुप चलाते है जिसका नाम सुपर 30 है जिसके उपर एक बालीबुड फिल्म भी बन चुकी है जिसमे रितिक रोशन ने प्रमुख भुमिका निभायी थीआनंद कुमार का जन्म 1 जनवरी 1973 को बिहार के पटना शहर मे हुआ था
आनन्द कुमार अपने कोचिंग ग्रुप सुपर 30 पूरे भारत से 30 गरीब बच्चो को सलेक्ट करते है जो IIT JEE की तैयारी करना चाहते है । आनन्द कुमार अभी तक 400 से ज्यादा बच्चो का IIT jEE मे चयन करा चुके है
![]() |
Top 10 most searched indian personalities on google |
5- ऐक्टर विक्की कोशल -
इस लिस्ट मे 5 वे नम्बर पर जगह बनायी बालीबुड ऐक्टर विक्की कोशल ने ।विक्की कोशल का जन्म 16 मई 1988 को मुंबई मे हुआ था ।
विक्की कोशल को बालीबुड का नाम और चमक धमक विरासत मे मिली ।
विक्की कोशल के पिता का नाम शाम कोशल है जो बालीबुड के जाने पहचाने ऐक्शन डायरेक्टर रहे है ।
विक्की कोशल का नाम आजकल बालीबुड के उभरते हुए स्टार मे शामिल है
विक्की कोशल उरि द सर्जिकल स्ट्राइक और मसान जैसी फिल्मो से काफी सुर्खिया बटोर चुके है और उन्हे उरि द सर्जिकल स्ट्राइक के लिये बेस्ट ऐक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला है
![]() |
Top 10 most searched celebrities on google |
6- विकेट कीपर रिषभ पन्त -
इस लिस्ट मे 6वे स्थान पर है भारत के उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पन्त ।रिषभ पन्त का जन्म उत्तराखंड के रुरकी मे 4 अक्टूबर 1977 को हुआ था ।
रिषभ पन्त को भरतीय क्रिकेट टीम के लिये बड़ी खोज माना जा रहा है जो मिस्टर कूल महेंद्र सिंह धोनी की जगह को भर सकते है ।
रिषभ पन्त को साल 2018 icc imerging player of the year ka अवार्ड मिल चुका है ।
![]() |
Top 10 most search indian celebrities on google |
7- रानू मोन्डल -
रानू मोन्डल का नाम सुर्खियो मे तब आया जब किसी व्यक्ति ने उनका ये प्यार का नगमा गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और वो वीडियो वायरल हो गया जिसकी वजह से रानू सबकी नजरो मे आ गयी और उन्हे भारत के जाने माने म्यूज़िक डायरेक्टर हिमेश रेशमियाँ ने अपने मूवी मे एक गाने " तेरी मेरी तेरी मेरी" के लिये उन्हे सलेक्ट किया और ये गाना काफी हिट रहा और रानू मोन्डल अपनी मेकअप और लता जी के साथ तुलना होने की वजह से सुर्खियो मे रही ।![]() |
Top 10 most search indian celebrities on google |
Third party image
8- तारा सुतरिया -
तारा सुतरिया एक उभरती हुई ऐक्ट्रेस है जिनका जन्म 19 नवंबर 1995 को पारसी फैमिली मे हुआ ।तारा सुतरिया ने अपनी ऐक्टिंग की शुरुवात करन जोहर की फिल्म स्टूडेंट औफ़ द ईयर 2 मूवी से की थी जिसमे उनके साथ टाइगर श्रोफ और अनन्या पांड़े ने काम किया था ।
इस साल तार सुतरिया की 3 फिल्मे रिलीज हो चुकी जिसमे स्टूडेंट औफ़ द ईयर , पल पल दिल के पास , और मरजावा रिलीज हो चुकी है ।
तार सुतरिया अपनी खूबसुरती और अपने अफेयर की वजह से भी काफी चर्चा मे रही
![]() |
Top 10 most searched indian celebrities on google |
Third party image
9- ऐक्टर सिद्दार्थ शुक्ला -
इस लिस्ट मे 9 वे नम्बर पर अपनी जगह बनायी है टीवी ऐक्टर सिद्दार्थ शुक्ला ने ।सिद्दार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 मे मुंबई मे हुआ था ।
सिद्दार्थ शुक्ला पहले एसे asian मॉडल थे जिन्होने द बेस्ट मॉडल वर्ल्ड का खिताब 2005 मे जीता था वो एसा करने वाले एशिया और भारत के पहले मॉडल थे ।
सिद्दार्थ शुक्ला खतरो के खिलाडी सीजन 7 के विजेता भी रह चुके है ।
सिद्दार्थ शुक्ला बालिका वधु ओर दिल से दिल तक जैसे हिट सीरियल मे काम कर चुके है ।
सिद्दार्थ शुक्ला ने हम्टी शर्मा की दुल्हनिया से बालीबुड केरियर की शुरुवात की थी ।
सिद्दार्थ शुक्ला आजकल बिगबाँस टीवी शो काफी सुर्खिया बटोर रहे और ट्विटर पर पहले स्थान पर ट्रेंड करते रहते है ।
![]() |
Top 10 most searched indian celebrities on google |
Third party image
10 - कोइना मित्रा-
इस लिस्ट मे 10 वे नम्बर पर जगह बनायी है बालीबुड की साकी साकी गर्ल कोईना मित्रा ने।कोइना मित्रा का जन्म 7 जनवरी 1984 को कोलकाता मे हुआ था ।
कोइना ने बहुत सारी बालीबुद की फिल्मो मे काम किया है और वो अपने हॉट फिगर की वजह से चर्चा मे रही है।
![]() |
Top 10 most searched indian celebrities |
Third party image
आपको कैसी लगी ये पोस्ट कमेंट करके जरुर बताये और आपने इस लिस्ट मे किसका नाम सबसे ज्यादा मिस किया