बिगबॉस 13 के विलेन बनते जा रहे है
असिम रियाज, सिद्दार्थ के पिता को दी गाली
आजकल बिगबास 13 का खुमार दर्शको के सर चढ़ कर बोल रहा है । अब जब बिगबॉस 13 के फिनाले मे सिर्फ 1 महीना ओर कुछ दिन बचे है तो बिगबास के घरवाले इस घर मे बने रहने के लिये अपना सबकुछ दांव पर लगा रहे है इस मे घरवालो को पता ही नही चल रहा की वो कब मर्यादा की हदे पार कर जाते है ।
ऐसा ही वाक़या असिम रियाज के साथ हुआ जब luxuary budget task मे असिम रियाज ने सिद्दार्थ शुक्ला के स्वर्गवासी पिता को भी नही बक्सा ।
![]() |
asim riyaz ne siddarth ke pita ko di gaali |
● सिद्दार्थ शुक्ला और असिम रियाज के बीच हुआ
झगड़ा जिसमे असिम ने सिद्दार्थ के स्वर्गवासी पिता को
भी घसीट लिया
बिगबॉस के घर मे साल का पहला luxury budget टास्क हुआ जिसमे जो भी टीम जीतती उस टीम के सदस्यो को कैप्टन बनने का मोका मिलता ।
इस task मे जब contestent टास्क को अंजाम दे रहे थे असिम रियाज अपनी टोकरी भरने के लिये सहनाज गिल को धक्का मार देते है जिससे सहनाज को चोट लग जाती है ।
असिम रियाज - सिद्दार्थ तू गटर है घटिया है तू कुछ नही कर सकता क्या करेगा धक्का मारेगा
सिद्दार्थ शुक्ला - cry बेबी
असिम रियाज - cry बेबी होगा तेरा बाप
सिद्दार्थ शुक्ला - मेरा बाप तो है नही
आरती ने असिम रियाज को दिखायी उनकी औकात -
जब असिम रियाज सिद्दार्थ के पिता को गाली देते है तो आरती असिम रियाज की अच्छे से क्लास लेती है और उन्हे उनकी औकात दिखाती है ।
" आरती कहती है तुने बोला तेरा बाप cry बेबी तो असिम रियाज तुने पहले शुरु किया तू पहले बाप को बीच मे लाया ।
असिम तू याहि करता है तेरा काम ही है सिद्दार्थ को पोक करना फिर अपनी बार रोने लगता है मेरी फैमिली को बोला मेरे बाप को बोला , असिम रियाज तेरा गेम याहि है इसके बाद असिम रियाज का चेहरा उतर जाता है
● बिगबॉस luxury बजट टास्क -
ये साल का पहला लक्सरी बजट टास्क था जिसमे दो टीम बनायी गयी थी
![]() |
luxury budget task |
READ THIS👉 सिद्दार्थ शुक्ला के सपोर्ट मे उतरी सम्भावना सेठ , रश्मी देसाई, आसिंम रियाज की लगायी क्लास
जिसमे एक टीम के दो सदस्यो को अपनी पीठ पर टोकरी रखनी होती है और वो दौनो एक दूसरे से बन्धे हूए होंगे और उन दौनो को अपनी टोकरी को luxury item के बॉक्स से भरना होगा जिस टीम के टोकरी मे ज्यादा बॉक्स होगे वही टीम विजेता होगी ।
इस टास्क मे विशाल आदित्या सिंह सेफाली जरिवाला से लड़ जाते है जिसके बाद सेफली जरिवाला को बाँह मे चोट लग जाती है
![]() |
बिगबॉस के 10 अनदेखे रहस्य secrets जो किसी को भी नही पता |
READ THIS👉 बिगबॉस के 10 अनदेखे रहस्य secrets जो किसी को भी नही पता
" बिगबास के घरवालो का रवैया देखतें हूए ओर किसी को चोट ना लग जाये बिगबास 2 दिन चलने के बाद इस टास्क को रद्द कर देते है और इसके साथ ही कैप्टनसी की दावेदारी रद्द हो जाती है "
●ट्विटर पर ट्रेंड करती रही महिरा और सेफाली जरिवाला
बिगबास के घर मे नॉमिनेट होते ही सारी रात ट्विटर पर ट्रेंड करती रही सेफाली जरिवाला और महिरा शर्मा ।
इन दौनो के फैन्स ने इनके सपोर्ट मे ट्रेंड शुरु किया गया था
कैसी लगी आपको पोस्ट कमेंट करके बताये