पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पूरी ने पारस के लिये खरीदे 70 हजार के जुते
![]() |
paras chhabra and akansha puri |
पारस छाबर अपनी ड्रेसिंग सेंस और अपने handsome look की वजह से हमेशा सुर्खियो मे बने रहते है ।
पारस छाबरा को बिगबॉस का स्टाइलिस contestent कहा जाये तो कोई बड़ी बात नही होगी ।
पारस छबरा अपनी हॉट इमेज की वजह से हर जगह चाहे वो splitsvilla हो या Biggboss फीमेल फैन्स का दिल जीतते रहे है ।
![]() |
paras and akanksha puri |
बिगबास मे भी उनका लव ट्राई- एंगल काफी सुर्खियो मे रहा जहाँ कभी पारस छाबरा सहनाज गिल के साथ नजदीकिया बढ़ाते रहे तो कही माहिरा शर्मा के साथ इश्क़ वाला लव करते हूए नजर आये ।
कैप्टनसी टास्क- सहनाज गिल के लिये 70 हजार के जुते नष्ट करके जीता फैन्स का दिल
इस बार के कैप्टनसी टास्क मे बिगबास ने सहनाज गिल और विशाल आदित्या सिंह को एक टास्क दिया था जिसमे उन्हे बिगबास के घरवालो उनकी सबसे कीमती चीज़ को नष्ट करना था ।
जिसमे असिम रियाज ने अपनी बेल्ट नष्ट की तो वही सिद्दार्थ शुक्ला ने अपनी माँ की दी हुई तौलिया नष्ट की ।
वही रश्मी देसाई और शेफाली बग्गा ने अपनी फैमिली की फोटो नष्ट की ।
"पारस छाबरा को अपने बेशकीमती लिमिटेड एडिशन BALENCIAGA शूज को नष्ट करना था जो 1,10,000 रुपय के थे , यह फैसला उन्के लिये काफी मुश्किल और महंगा फ़ैसला था लेकिन उन्होने सहनाज गिल के लिये ये कुर्बानी भी दे दी इसकी वजह उन्होने अपने फैन्स का दिल जीत लिया ।
READ THIS 👉 बिगबॉस के 10 अनदेखे रहस्य secrets जो किसी को भी नही पता
पारस की गर्लफ्रेंड ने दिया उन्हे गिफ्ट -
पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पूरी टीवी की जानीमानी ऐक्ट्रेस और साउथ की भी फ़ेमस ऐक्ट्रेस है ।
अब जब पारस ने सहनाज गिल के लिये अपने महंगे लिमिटेड एडिशन जुते नष्ट किये तो उनकी गर्ल फ्रेंड ने balanciaga ब्रांड के ही 70 हजार के जुते गिफ्ट के रूप मे खरीद दिये
और आकांशा पुरी ने ट्वीट करते हूए लिखा
READ THIS 👉 टीवी न्यूज़ : पारस छाबरा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पूरी की फोटो ने सोशल मीडिया पर लागाई आग
READ THIS 👉 टीवी न्यूज़ : पारस छाबरा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पूरी की फोटो ने सोशल मीडिया पर लागाई आग
"उन सभी फैन्स के लिये जिनके मुह से निकल था aww जब पारस ने अपने जूते नष्ट किये थे , अखिरकार दूसरे जोड़ी यहाँ है । बहुत बहुत शुक्रिया जिन्होने भी पारस को उन्के अच्छे ओर बुरे मे सपोर्ट किया "
READ THIS 👉सिद्दार्थ शुक्ला के सपोर्ट मे उतरी सम्भावना सेठ , रश्मी देसाई, आसिंम रियाज की लगायी क्लास
![]() |
akanksha tweet |
इसके बाद उन्होने एक ट्वीट ओर किया और लिखा
"मैं तुमसे और भी प्यार करने लगी हूँ जो तुम अपने दोस्तो के लिये खड़े हूए और उनके लिये कुर्बानी दी जिस चीज़ से तुम बहुत ज्यादा प्यार करते थे , ये वाक़ई तुम हो सच्चे और सुलझे
माहिरा शर्मा ने सही कहा की जूते तो आते जाते रहेंगे , इसलिये तुम इन्तजार करो कुछ तुम्हारे लिये आने वाला है ।
![]() |
akanksha tweet |
कैसी लगी आपको ये पोस्ट हमे कमेंट करके जरुर बताये