माहिरा ने रश्मी को पैर छूने पर किया मजबूर
बिगबॉस मे नये साल के जश्न के बाद एक बार फिर घर मे लड़ाई झगड़ा शुरु हो गया है । सारे contestent सलमान और रोहित शेट्टी की बातो को भूलकर अपने आप को तीस मार खान साबित करने मे लगे हूए ।
इस बार झगडे की जड़ बनी रश्मी देसाई जिन्होने माहिरा शर्मा को खाने को लेकर टारगेट करना शुरु किया है ।
![]() |
mahira sharma rashmi fight |
इसके पहले असिम, विशाल और रश्मी देसाई को एक साथ स्ट्रेटजी बनाते हूए देखा गया जिसमे रश्मी असिम से ये कहती हुई दिख रही है की पहले कमजोर को टारगेट करते है ताकि एक एक करके सिद्दार्थ शुक्ला के ग्रुप से लोगो को कम किया जाये ।
इसी कड़ी मे रश्मी देसाई के पूरे ग्रुप ने माहिरा शर्मा को टारगेट करना शुरु कर दिया है
नॉमिनेशन मे रश्मी के ग्रुप ने माहिरा को किया टारगेट
यह बिगबॉस का 2020 का पहला नॉमिनेशन था जिसमे रश्मी देसाई के ग्रुप ने पूरी तरह से माहिरा शर्मा को टारगेट बना रखा था क्योकि उनको लगता है माहिरा शर्मा बिगबॉस की खेल की कमजोर खिलाड़ी है ।
![]() |
nomination |
Related Article -
READ THIS👉 पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पूरी ने पारस के लिये खरीदे 70 हजार के जुते
•विशाल ने माहिर शर्मा को नॉमिनेट करते हूए कहा की महिरा शर्मा अकेली जीरो है ।
•रश्मी देसाई ने माहिरा शर्मा को नॉमिनेट करते हूए कहा की वो बिना के फजूल की बातो को लम्बा खीचती है और वो इस शो मे पारस के बिना जीरो है
•असिम रियाज भी भेड़चाल मे शामिल हो गये और उन्होने भी माहिरा शर्मा को नॉमिनेट किया ओर कहा बिना सुनाये भी खाना बना सकती है ।
•रश्मी के ग्रुप से सारे contestent ने माहिरा शर्मा को नॉमिनेट किया ।
•माहिरा शर्मा के अलावा इस हफ्ते विशाल आदित्या सिंह , सेफली जरिवाला, शेफाली बग्गा, मधुरिमा, और रश्मी देसाई भी नॉमिनेट है
•माहिरा ने घायल शेरनी की तरह किया पलटवार
अब बारी थी पलटवार करने की माहिरा शर्मा की जो अपनी फिजिकल पावर तो मंगल गृह टास्क मे दिखा दी थी जहा उन्होने अकेले ही विशाल आदित्या सिंह और अरहाँन खान को रोके रखा था
अब बारी थी जवाब देने की माहिरा शर्मा के जवाब देने की और माहिरा शर्मा ने घायल शेरनी की तरह पलटवार किया
• विशाल आदित्या सिंह और मधुरिमा को करारा जवाब देते हूए कहा की मे अकेले इस शो मे जीरो हूँ लेकिन तुम दौनो विशाल और मधुरिमा साथ होके भी जीरो हो
• माहिरा ने शेफाली बग्गा को जवाब देते हूए कहा की आप को मुद्दो का तो पता नही होता ओर आप बस बहती गंगा मे हाथ धोती हो
• माहिरा ने असिम रियाज को जवाब देते हूए कहा खुद फैमिली पर जाता है लडकियो को गाली देता है फिर cry बेबी की तरह sympathy लेने बैठ जाता है
RELATED ARTICLE
READ THIS👉 सिद्दार्थ शुक्ला के सपोर्ट मे उतरी सम्भावना सेठ , रश्मी देसाई, आसिंम रियाज की लगायी क्लास
रश्मी ने किया सिद्दार्थ शुक्ला को कॉपी -
माहिरा शर्मा ने रश्मी को जवाब देते हूए कहा की मे पारस के बिना शो मे जीरो हूँ तो आप क्या है रश्मी आंटी
"आप को तो कभी पारस कभी अरहान अब असिम रियाज कभी कुछ अकेले भी कर लिया करो नेगेटिव औरत , बस लोगो के पीठ पीछे खेल सकती हो और खुसर फुसर कर सकती हो
![]() |
rashmi ne chuye maahira ke pair |
" जब रश्मी देसाई को लगा की उनका प्लान खुद उन पर उल्टा पड़ रहा है और वो उसमे फसती जा रही है तो उन्होने सिद्दार्थ शुक्ला को कॉपी करके स्थिती को संभालना चाहा और वो माहिरा शर्मा के सामने हाथ जोडने लगी लकिन माहिरा शर्मा ने उनको आशीर्वाद दे दिया जिस से रश्मी का प्लान फैल हो गया
फैन्स ने कहा असली शेरनी है माहिरा शर्मा -
बिगबॉस के इस एपिसोड के बाद माहिरा शर्मा लगातार ट्विटर पर ट्रेंड करती रही और फैन्स माहिरा शर्मा की तारीफ करते है
देखते है कुछ ट्वीट्स-
![]() |
tweet |
![]() |
tweet |
![]() |
tweet |
![]() |
tweet |