बीते कल छोटे पर्दे के डांस रियलिटी शो डांस प्लस के सीजन पांच का फिनाले हुआ और अब इस शो का विजेता मिल चुका है। जी हाँ, मिली खबर के मुताबिक़ डांस प्लस 5 के विजेता मुंबई के रहने वाले रूपेश बने हैं।
आप सभी को बता दें कि डांस प्लस 5 का खिताब जीतने पर रूपेश बने को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये का इनाम भी मिल चुका है। वहीं इस दौरान रेमो डिसूजा ने विजेता के तौर पर जैसे ही रूपेश के नाम की घोषणा की तो वह खुशी से स्टेज पर कूदने लगे और शर्टलेस हो गए।
वहीं उसके बाद अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने उन्हें डांस प्लस 5 के विजेत की ट्रॉफी दी और रूपेश बने ने अपनी ट्रॉफी मां के साथ शेयर की। इसी के साथ इस दौरान रूपेश की मां और उनके भाई काफी भावुक होते दिखाई दिए। वहीं डांस प्लस 5 जीते के बाद रूपेश बने ने मीडिया से भी बात की और अपने सफर के बारे में कहा कि, 'डांस प्लस 5 के पूरे सफर में उनका हर एक पल काफी यादगार रहा। वह अपने इस सफर को कभी नहीं भूल सकते।'
आप सभी को बता दें कि डांस प्लस 5 का खिताब जीतने पर रूपेश बने को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये का इनाम भी मिल चुका है। वहीं इस दौरान रेमो डिसूजा ने विजेता के तौर पर जैसे ही रूपेश के नाम की घोषणा की तो वह खुशी से स्टेज पर कूदने लगे और शर्टलेस हो गए।
वहीं उसके बाद अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने उन्हें डांस प्लस 5 के विजेत की ट्रॉफी दी और रूपेश बने ने अपनी ट्रॉफी मां के साथ शेयर की। इसी के साथ इस दौरान रूपेश की मां और उनके भाई काफी भावुक होते दिखाई दिए। वहीं डांस प्लस 5 जीते के बाद रूपेश बने ने मीडिया से भी बात की और अपने सफर के बारे में कहा कि, 'डांस प्लस 5 के पूरे सफर में उनका हर एक पल काफी यादगार रहा। वह अपने इस सफर को कभी नहीं भूल सकते।'
डांस प्लस 5 के फिनाले पर पहुंचे बॉलीबुड़ सितारे -
![]() |
THIRD PARTY IMAGE |