कलर्स टीवी के शो मुझसे शादी करोगे मे रोज ही नये नये ट्विस्ट देखने को मिल रहे ।
जहाँ मुझसे शादी करोगे के कंटेस्ट अपने ड्रामे से शो मे रोज न्यू ट्विस्ट ला रहे है वही अब मुझसे शादी करोगे शो के निर्माताओ ने इसमे एक नया ही ट्विस्ट ला दिया है ।
जी हाँ शो के मकेर्स ने अब शहनाज के चहेते और पसंदीदा गौतम गुलाटी को शो के होस्ट के रूप मे मुझसे शादी करोगे के घर मे भेजा है ।
जहाँ मुझसे शादी करोगे के कंटेस्ट अपने ड्रामे से शो मे रोज न्यू ट्विस्ट ला रहे है वही अब मुझसे शादी करोगे शो के निर्माताओ ने इसमे एक नया ही ट्विस्ट ला दिया है ।
![]() |
THIRD PARTY IMAGE |
जी हाँ शो के मकेर्स ने अब शहनाज के चहेते और पसंदीदा गौतम गुलाटी को शो के होस्ट के रूप मे मुझसे शादी करोगे के घर मे भेजा है ।
गौतम गुलाटी करेंगे मुझसे शादी करोगे होस्ट
जैसा की आप सब जानते है की शहनाज गिल गौतम गुलाटी की कितनी बड़ी दीवानी है ये आप बिगबॉस 13 मे देख ही चुके है जब बिगबॉस 13 के घर मे पहुंचे थे गौतम गुलाटी तो सना ने उन पर सिद्धार्थ शुक्ला के सामने ही किस की बरसात कर दी थी ।
इस बार भी ऐसा ही हुआ जैसे ही गौतम गुलाटी ने मुझसे शादी करोगे की घर मे प्रवेश किया शहनाज की खुशी का ठिकाना नही रहा लेकिन शहनाज गिल की खुशी ज्यादा देर नही रह सकी ।
गौतम गुलाटी ने लागाई शहनाज गिल की क्लास -
जैसा ही गौतम गुलाटी को यह पता चला और महसूस किया की शहनाज गिल अपने पार्टनर्स मे दिलचस्पी दिखाने की कोशिश नही कर रही और अपने हिसाब से ही ये फैसला ले रही है की कौन विजेता है टास्क का या नही तो गौतम ने शो के मेल कंटेस्टेंट से पूँछा की कोई शहनाज के इस व्यहार के चलते शहनाज को रिजेक्ट करना चाहेगा तो मयंक अग्निहोत्री ने अपना हाथ उठाया और कहा की मुझे सना का नजरिया समझ ही नही आ रहा वो जब चाहे जिसको टास्क का विजेता घोसित कर देती है उनके लिए कोई मायने नही रखता की किसने कैसा परफॉर्म किया । वो अपनी मर्जी से ही फैसला लेती है ।
इस पर शहनाज गिल चिढ़ जाती है और कहती है ये मेरे शो मे आने के लायक नही ये मेरा शो है मे चाहे जो भी करूँ ।
इस पर गौतम कहते है ये सिर्फ आप का शो नही ये जितना आपका शो है उतना ही इन कंटेस्टेंट का है । आप इस तरह बोल के यहा जितने भी लोग है उनका आपमान कर रही है ।
ये भी तो हो सकता है की आप मे कुछ गलती है इसलिये आपको ये लोग इमप्रेश नही कर रहे ।#ShehnaazGill ki galat fehmi ka diya @TheGautamGulati ne karara jawaab. 😅— COLORS (@ColorsTV) February 28, 2020
Dekhiye #MujhseShaadiKaroge aaj raat 10:30 baje, only on #Colors. #ShehnaazKiShaadi.
Anytime on @justvoot. pic.twitter.com/x8mbhtYlzl