बॉलीबुड़ के मेगा स्टार सलमान खान को कौन नही जानता है उनके भारत मे ही नही पूरी दुनिया मे लाखो प्रशंसक है जो उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते है ।
सलमान खान के प्रति उनके फैन्स की दीवानगी तो जग जाहिर है लेकिन इसके अलावा सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए पूरी बॉलीबुड इंडस्ट्री मे जाने जाते है कभी वो कैंसर के मरीज का इलाज करवाते है तो कभी अपने फैन्स की आर्थिंक मदद करते है ।
सलमान का खुद का एक NGO BEING HUMAN है जिसकी मदद से वो गरीबो की मदद करते है ।
ऐलान फाऊंडेसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी दी की एक जिम्मेदार संगठन होने के नाते हमारे संगठन की जिम्मेदारी की हम अपना फर्ज निभाये और यह बहुत खुशी की बात है की हमारे संगठन को सलमान खान की NGO Being Human का साथ मिला ।
यह भी पढ़े -
>Bollywood : सलमान खान को बेबी गर्ल आयत के रूप मे अर्पिता से मिला बर्थडे गिफ्ट
![]() |
THIRD PARTY IMAGE |
सलमान खान के प्रति उनके फैन्स की दीवानगी तो जग जाहिर है लेकिन इसके अलावा सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए पूरी बॉलीबुड इंडस्ट्री मे जाने जाते है कभी वो कैंसर के मरीज का इलाज करवाते है तो कभी अपने फैन्स की आर्थिंक मदद करते है ।
सलमान का खुद का एक NGO BEING HUMAN है जिसकी मदद से वो गरीबो की मदद करते है ।
सलमान खान ने महाराष्ट्र के एक गांव करतारपुर को लिया गोद
सलमान खान के NGO "BEING HUMAN" और गुरुग्राम के NGO ऐलान फाउंडेसन ने महाराष्ट्र के एक गावँ जो की बाढ़ प्रभावित है उसको गांव को गोद लिया है । अब सलमान खान इस गांव करतारपुर मे पक्के घरो का निर्माण करायेंगे और घरो की मरम्मत कराएन्गे ।
![]() |
THIRD PARTY IMAGE |
ऐलान फाऊंडेसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी दी की एक जिम्मेदार संगठन होने के नाते हमारे संगठन की जिम्मेदारी की हम अपना फर्ज निभाये और यह बहुत खुशी की बात है की हमारे संगठन को सलमान खान की NGO Being Human का साथ मिला ।
यह भी पढ़े -
>Bollywood : सलमान खान को बेबी गर्ल आयत के रूप मे अर्पिता से मिला बर्थडे गिफ्ट
सलमान खान ने कहा की 2019 की बाढ़ मे बहुत से लोगो के घर तबाह हो गये और बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान हुआ कुछ लोगो ने अपनो को खो दिया और मेरा ये कर्तव्य है की मे उन लोगो की मदद करुं।