कलर्स टीवी पर आयेगा शहनाज का स्वयंवर
बिगबॉस का सीजन 13 सुपर हिट हो चुका है और बिगबॉस के contestent की चर्चा हर घर मे हो रही है और आये दिन ट्विटर और न्यूज़ मे छाये रहते है ।
अब खबर सामने आ रही है की कलर्स टीवी पर पर जल्द ही एक शो प्रशारित होगा जिसमे शहनाज कौर गिल मुख्य भुमिका मे नजर आयेगी । जिस शो का नाम होगा "शहनाज का स्वयंवर होगा" ।
इस शो में उनके दोस्त सिद्धार्थ, पारस और आसिम भी नजर आएंगे।
इस शो मे शहनाज गिल का स्वयंवर किया जायेगा ।
![]() |
THIRD PARTY IMAGE |
शहनाज का स्वयंवर का विनर करेगा शहनाज गिल से शादी -
15 कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया जाएगा और हर वीक एक कंटेस्टेंट एलिमिनेट होगा। आखिर में शो का विनर शहनाज गिल से शादी करेगा। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने भी कहा था कि ट्रोफी के साथ डोली भी उठेगी।
![]() |
THIRD PARTY IMAGE |
सिद्धार्थ शुक्ला करेंगे शहनाज का स्वयंवर होस्ट
शहनाज का स्वयंवर 17 फरवरी से कलर्स टीवी पर प्रशारित होगा जिसको सिद्धार्थ शुक्ला होस्ट करेंगे
•असिम रियाज ओर पारस छाबरा दूल्हो को मंटोर करेंगे
बिगबॉस मे अपने प्यार के किस्सो की वजह से काफी सुर्खिया मे रही है सहनाज गिल
बिगबॉस 13 की contestent और पंजाबी सिंगर शहनाज गिल बिगबॉस के घर मे सिद्धार्थ शुक्ला के बाद सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोर रही है ।
जहाँ वो अपनी कॉमेडी से लोगो को चहरे पर खुशियाँ ला रही है तो वही बिगबॉस मे अपने अफेयर की वजह से भी बहुत सुर्खियाँ बटोर रहे है ।
![]() |
THIRD PARTY IMAGE |
● जब बिगबॉस की शुरुवात हुई थी तब शहनाज गिल की नजदीकीयाँ पारस छाबरा के साथ थी और वो कई बार शहनाज गिल पारस छाबरा को i love you बोलती देखी गयी ।
इसके बाद जब पारस ने माहिरा शर्मा के साथ नजदीकया बढ़ाई तो सहनाज गिल ने पारस छाबरा से अपनी दूरियांँ बढ़ा ली
● बिगबॉस मे सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप मे आये गौतम गुलाटी और कार्तिक आर्यन के साथ सहनाज गिल के किस के किस्सो ने काफी सुर्खिया बटोरी
RELATED ARTICLE
READ THIS- बिगबॉस 13: सहनाज गिल पर आग बबूला हूए सलमान खान बोले मेरे सामने ये नौटंकी मत करना
RELATED ARTICLE
READ THIS- बिगबॉस 13: सहनाज गिल पर आग बबूला हूए सलमान खान बोले मेरे सामने ये नौटंकी मत करना
बिगबॉस मे छाया रहा #sidnaaz का प्यार -
बिगबॉस 13 के इस सीजन ने जितनी लोकप्रियता बटोरी उतना ही सहनाज ओर सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार और नोकझोंक ने भी बटोरी ।
ट्विटर ओर फैन्स के बीच sidnaaj एक ट्रेंड बन गया है और लोगो दौनो को ही एक दूसरे के साथ देखना पसंद करते है
लेकिन जब से शहनाज ने फ्लिप मारा है तब से सिद्धार्थ शुक्ला ओर शहनाज गिल के बीच दूरियांँ देखी जा रही ।