सबके दिलो पर चांदनी बनकर राज करने वाली और नगीना फिल्म मे अपनी आंखो से डसने वाली श्री देवी का देहांत 24 फरवरी 2018 को हुआ था , जी हाँ 24 फरवरी वही काला दिन जब दुबई मे पूरे परिवार के साथ पारिवारिक शादी मे शिरकत करने गयी थी
और दुबई से उस रात 24 फरवरी को बॉलीबुड़ फैन्स के लिए बुरी खबर आई की उनकी चांदनी इस दुनिया को अलविदा कह गयी ।
और दुबई से उस रात 24 फरवरी को बॉलीबुड़ फैन्स के लिए बुरी खबर आई की उनकी चांदनी इस दुनिया को अलविदा कह गयी ।
आज बॉलीबुड़ श्री देवी जी की पुण्यतिथी मना रहा है ।
श्री देवी जी की पुण्यतिथी पर हम बताने जा रही श्री देवी की वो 4 अधूरी ख्वाहिशे जो उनके जीते जी पूरी नही हो पायी ।
1• जाह्नवी को फिल्मो मे काम करते देखना-
श्री देवी की सबसी बड़ी ख्वाहिश थी की वो अपनी बेटी को बॉलीबुड़ मे कदम रखते हुए देखे इसलिये उन्होने खुद जाह्नवी की स्क्रिप्ट पढ़ी थी फिर उन्होने जाह्नवी को हामी भरी थी।
श्री देवी हमेशा से अपनी बेटी को अपनी ही तरह सफल स्टार के रूप मे देखना चाहती थी लेकिन श्री देवी अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म धड़क नही देख पायी ।
2- मिस्टर इंडिया के रीमेक या स्विक्वल मे काम करना
श्री देवी की एक ख्वाहिश थी की अपनी सुपर डुपर हिट फिल्म मिस्टर इंडिया के स्विक्वल मे काम करे जिसमे मे बतौर लीड ऐक्ट्रेस काम करना चाहती थी और वो खुद ही इस फिल्म को बनाने वाली थी लेकिन श्री देवी जी की ये ख्वाहिश भी अधूरी रह गयी जो शायद अब उनके पति बॉनी कपूर पूरा करे
3- अपनी अन्तिम फिल्म ना देख पाना -
जैसा की आप सब जानते है की श्री देवी की बतौर ऐक्ट्रेस आखिरी फिल्म थी जीरो जिसमे उन्होने छोटा सा केमियो रोल किया था लेकिन वो फिल्म रिलीज होने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गयी ।
READ THIS -टीवी न्यूज़ : पारस छाबरा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पूरी की फोटो ने सोशल मीडिया पर लागाई आग
READ THIS -टीवी न्यूज़ : पारस छाबरा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पूरी की फोटो ने सोशल मीडिया पर लागाई आग
4- श्री देवी बोयॉपिक -
जी हाँ उनके पति बोनी कपूर श्री देवी की जिन्दगी पर एक फिल्म बनाने वाले थे जिसमे वो अपनी आवाज भी देने वाली थी लेकिन उनकी ये अधूरी खाव्हिश भी अधूरी रह गयी ।
बॉलीबुड के फैन्स आज भी उनको याद करते है आज भी श्री देवी अपने चाहने वालौ के दिलो मे बसती है ।
बॉलीबुड के फैन्स आज भी उनको याद करते है आज भी श्री देवी अपने चाहने वालौ के दिलो मे बसती है ।