बिगबॉस 13 के सफल सीजन के बाद कलर्स टीवी ने एक नया शो लांच किया है है जिसका नाम है मुझसे शादी करोगी जिसमे बिगबॉस 13 के contestent पारस छाबरा और शहनाज गिल का स्वयंवर किया जा रहा है । जिसमे भाग लेने के लिए पूरे भारत से लड़कियां और लड़के आये है ।
यह शो कलर्स टीवी पर 17 फरवरी से शुरु हुआ और यह हर रात 10.30 पर प्रसारित होता है ।
इसी शो बिगबॉस 12 की contestent जसलींन माथारु भी पारस छाबरा से शादी करने के लिए शो मे आई है ।
बिगबॉस 12 मे जसलींन और अनूप जलोटा के रोमांस ने बटोरी थी सुर्खियाँ
![]() |
THIRD PARTY IMAGE |
इसी शो बिगबॉस 12 की contestent जसलींन माथारु भी पारस छाबरा से शादी करने के लिए शो मे आई है ।
![]() |
THIRD PARTY IMAGE |
बिगबॉस 12 मे जसलींन और अनूप जलोटा के रोमांस ने बटोरी थी सुर्खियाँ
बिगबॉस 12 के समय पे जसलीन और भजन सम्राट अनूप जलोटा के रोमांस चर्चे हर किसी के जुबां पर थे और इन दौनो ने खूब सुर्खिया बटोरी थी ।
अनूप जलोटा और जसलींन ने बिगबॉस 12 कपल जोड़ी के रूप मे भाग लिया था तभि से इन दौनो के प्यार के किस्से आम थे ।
अनूप जलोटा और जसलीं का प्यार के किस्सो इसलिये ज्यादा सुर्खियाँ बटोरी थी क्योकि अनूप जलोटा जसलीं से 37 साल बढ़े थे लेकिन शो खत्म होने के बाद जसलींन ने इसको नाटक करार दिया था ।
![]() |
THIRD PARTY IMAGE |
जसलींन और पारस पर अनूप जलोटा ने दिया बड़ा बयाँन
अब अनूप जलोटा ने जसलींन और पारस छाबरा पर बड़ी प्रातिक्रिया दी है ।
एक इंटरव्यू मे जब अनूप जलोटा से पूँछा गया की क्या पारस जसलींन के लिए एक सही दूल्हा साबित होंगे तो अनूप जलोटा ने कहा की मुझे नही लगता की पारस जसलींन के लिए सही है क्योकि जब पारस अपनी गर्लफ्रंड अकिंता के लिए ही क्लियर नही है तो मुझे नही लगता की वो जसलीन के लिए सही जीवनसाथी साबित हो सकते है ।
जब अनूप जलोटा से पूछा गया की उन्हे शो मे बुलाया गया तो क्या वो जायेंगे तो अनूप ने जवाब दिया की में जरुर जाऊन्गा और जसलींन को बताऊंगा की पारस उनके लिए सही नही है उन्हे मेरे जैसे जीवनसाथी की जरुरत है जो उन्हे समझ सके और सही रास्ता दिखा सके ।
हीना पंचाल ने पूँछा जसलींन से अनूप जलोटा के बारे मे सवाल
मुझसे शादी करोगी की एक और contestent हीना पंचाल ने जब जसलींन से अनूप जलोटा के बारे मे सवाल पूँछा तो हक्की बक्की रह गयी थी जसलींन ।
अब ये तो वक़्त ही बतायेगा की एक बार फिर जसलींन और अनूप जलोटा का मिलन होता है या नही