बिग बॉस 11 के फर्स्ट रनर अप असीम रियाज की फैन फॉलोइंग लाखों में है. ऐसे में उनके फैंस तब निराश हो गए जब एक्टर जैकलीन फर्नांडिज के साथ असीम रियाज का मच अवेटेड गाना 'मेरे अंगने में' रिलीज हुआ, लेकिन उन्हें उसमें ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं मिला. कई फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि असीम रियाज इससे ज्यादा डिजर्व करते थे.
![]() |
image source - google |
मेरे अंगने मे गाने ने रिलीज होते ही बनाया रिकॉर्ड
मेरे अंगने मे गाने रीलीज होते ही लोगो के बीच चर्चा का विषय बन गया । जहाँ एक और फैन्स बोल रहे थे की असिम रियाज को सिर्फ बैकग्राउंड डांसर के रूप मे ही लिया गया और उन्हे बहुत कम स्क्रीन टाईम मिला और ये बात और पुख्ता हो गयी जब T series ने असिम रियाज का नाम गाने के पोस्टर मे भी नही लिखा ।
![]() |
image source - google |
मेरे अंगने मे गाने ने रिलीज होने के 24 घंटे के भीतर ही एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया ।
मेरे अंगने मे गाना 24 घंटे मे ही सबसे ज्यादा Dislike video का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया ।
इसके साथ ही ये T series का 25 वा all time most dislike video बन गया और वही जैकलींन का भी सबसे ज्यादा Dislike वीडियो बन गया ।
BREAKING !!#MereAngneMein Became MOST DISLIKED Music Video Within First 24 HOURS !!— The Reality Review (@webtelworld) March 10, 2020
Also
- Top25 ALL TIME Most Disliked Videos Of T-Series
- One Of Most Disliked Jacqueline Music Video
Leaving Asim Aside, This Song Is INSULT To Original Iconic Song
It Deserve Dislikes !!
![]() |
image source - google |
बिग बॉस 11 के फर्स्ट रनर अप असीम रियाज की फैन फॉलोइंग लाखों में है. ऐसे में उनके फैंस तब निराश हो गए जब एक्टर जैकलीन फर्नांडिज के साथ असीम रियाज का मच अवेटेड गाना 'मेरे अंगने में' रिलीज हुआ, लेकिन उन्हें उसमें ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं मिला. कई फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि असीम रियाज इससे ज्यादा डिजर्व करते थे.
ये वीडियो कायदे से आसिम रियाज का डेब्यू वीडियो था, लेकिन डेब्यू के हिसाब से उन्हें काफी कम स्क्रीन स्पेस दिया गया. वहीं, जिन सीन में आसिम हैं भी, उसमें भी उनके पास करने को ज्यादा कुछ नहीं है