बॉलीबुड़ फैन्स को रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यावंशी का बेसब्री से इन्तजार है क्योकि इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म है जिसमे अक्षय कुमार पुलिस ऑफीसर की भुमिका मे नजर आयेगे । रोहित शेट्टी के यह फिल्म सिंघम और सिम्भा मूवी के आगे का भाग है जिसमे अक्षय कुमार को आप इस फिल्म मे ऐक्शन करते हुए देख पायेंगे ।
सूर्यावंशी 24 मार्च को सिनेमा घरो मे रिलीज होगी।
सूर्यावंशी 24 मार्च को सिनेमा घरो मे रिलीज होगी।
![]() |
THIRD PARTY IMAGE |
सूर्यावंशी फिल्म के ट्रेलर ने बनाया रिकॉर्ड
रोहित शेट्टी के निर्देशन मे बनी फिल्म सूर्यावंशी का ट्रेलर ने लॉन्च होते ही रिकॉर्ड बना दिया । जैसी ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ ये सारी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।
जैसे ही सूर्यावंशी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ कुछ घंटो मे ही 10 मिलियन व्यूज का रिकार्ड बना दिया जो की किसी भी बॉलीबुड़ फिल्म से सबसे कम समय मे बनाया है ।
![]() |
THIRD PARTY IMAGE |
अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह भी आयेंगे नजर
रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यावंशी मे अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भुमिका मे नजर आयेंगे लेकिन बॉलीबुड के फैन्स के लिए सबसे बड़ी खबर यह है की इस फिल्म मे आपके दो और चहेते सुपरस्टार भी नजर आयेंगे । जी हाँ सूर्यावंशी फिल्म मे आपको अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कैमियो करते हुए नजर आयेंगे ।
इसके साथ साथ आपको फिल्म मे जैकी श्रॉफ , नचिकेत निकेतन, जावेद जाफरी और सिकंदर खेर भी आपको नजर आयेंगे ।
![]() |
THIRD PARTY IMAGE |
फैन्स को पसंद आया सूर्यावंशी फिल्म का ट्रेलर
जैसे ही सूर्यावंशी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ ये फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया हर कोई सूर्यावंशी फिल्म के बारे मे ही बात हो रही है ।
सूर्यावंशी फिल्म का ट्रेलर यूटयूब पर पहले नम्बर पर ट्रेंड कर रहा और ट्विटर पर भी सूर्यावंशी फिल्म का ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है । फैन्स ट्रेलर देख के बहुत उत्साहित है और कह रह है ये मूवी इस साल की सबसे बड़ी ब्लाकबस्टर मूवी होने वाली है ।
इस फिल्म की कहानी लस्करे तोइबा के स्लीपर सेल और मुंबई हमलो पर अधारित है । इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया और इस फिल्म के निर्माता करन जौहर है ।