आज से 33 साल पहले दूरदर्शन पर रामायण सीरियल का प्रसारण होता था ज से 33 साल पहले दूरदर्शन पर रामायण सीरियल का प्रसारण होता था तब किसी को भी अंदाजा नही था की रामायण इतनी बड़ी सुपर डुपर हिट होगी की इसके किरदारो को लोग पूजने लगेंगे ।
रामायण मे अरुण गोविल ने श्री राम का और दीपिका चिखलाखिया ने सीता जी का किरदार निभाया था वही लक्ष्मण का किरदार सुनील लहरी ने निभाया था ।
ये तीनो जल्द ही सोनी टीवी के लोकप्रिय शो कॉमेडी नाइट विथ कपिल शर्मा मे नजर आयेंगे । ये तीनो की शूटिंग से कुछ तस्वीरे सामने आयी है ।
रामायण मे अरुण गोविल ने श्री राम का और दीपिका चिखलाखिया ने सीता जी का किरदार निभाया था वही लक्ष्मण का किरदार सुनील लहरी ने निभाया था ।
ये तीनो जल्द ही सोनी टीवी के लोकप्रिय शो कॉमेडी नाइट विथ कपिल शर्मा मे नजर आयेंगे । ये तीनो की शूटिंग से कुछ तस्वीरे सामने आयी है ।
![]() |
image source-Google |
राम सीता को देख कर झूम उठे कपिल शर्मा के दर्शक
जब ये तीनो अभिनेता कपिल शर्मा के सेट पर पहुँचे तो अपने बचपन के सबसे लोकप्रिय सितारो को अपने सामने देख कर दर्शको की खुशी का ठिकाना नही रहा ।
घर मे मन्दिर मे तस्वीर लगाकर पूजते थे लोग
कपिल शर्मा के शो पर इन तीनो ने दर्शको के साथ अपनी स्टारडम के कई किस्से सुनाये लेकिन अरुण गोविल ने बताया की वो अपनी पत्नी के साथ भारत से बाहर थे और वहण पर सड़क पार कर रहे थे कुछ लोगो ने उन्हे पहचान लिया की वह रामायण के राम है फिर उन्होने बीच सडक पर लेट कर प्रनाम किया ।
प्रधानमन्त्री राजीव गांधी ने किया था सम्मानित
तीनो की लोकप्रियता का आलम ये था की उस समय के प्राधानमन्त्री राजीव गाँधी ने उन्हे सम्मानित किया था । इन तीनो के सामने बॉलीबुड के बडे बडे स्टार भी हाथ जोड़कर खड़े हो जाते थे ।
![]() |
image source-Google |
राम लक्ष्मण और सीता अब करते है ये काम
ये तीनो ने बाद मे फिल्मो मे भी प्रयास किया लेकिन दर्शक इन्हे किसी और किरदार मे पसंद नही किया क्योकि दर्शको के बीच रामायण के किरदार दिल मे बस गये थे
अरुण गोविल ने सुनील लहरी के साथ राम लक्ष्मण प्राडक्शन कम्पनी खोल ली वही दीपिका चिखलाखिया ने हेमंत टोपिवाला से शादी कर ली ।
हेमंत एक बिजनेसमैंन है और उन्होने भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था ।