बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल के साथ अफेयर्स की वजह से लगातार सुर्खियों में रहने वाले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सर्बियन मॉडल नताशा स्टेकोविक से सगाई कर ली है, हार्दिक का कई एक्ट्रेसेज के साथ नाम जुड़ चुका है, आइये आपको बताते हैं, कि स्टार ऑलराउंडर ने किस-किस एक्ट्रेस और मॉडल को डेट किया है, जो उस समय सुर्खियां बनी।
1- हार्दिक - एली अवराम
हार्दिक और एक्ट्रेस एली अवराम के अफेयर्स की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी, दोनों ने कुछ एड फिल्म में भी साथ काम किया, एली हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या की शादी में भी साथ दिखी थी, दोनों उस दौरान कई बार एक साथ स्पॉट किये गये था, हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।
 |
image source - google |
2- हार्दिक - उर्वशी रौतेला
स्टार ऑलराउंडर और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की डेटिंग की खबरें भी खूब वायरल हुई थी, हार्दिक के कई बार उर्वशी के साथ देखा गया था,
दोनों एक साथ डिनर डेट पर भी दिखे थे, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया और दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली।
 |
image source - google |
3- हार्दिक - ईशा गुप्ता
हार्दिकं पंड्या और ईशा गुप्ता की डेटिंग की खबरों ने भी खूब तूल पकड़ा था, मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया गया, कि दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं,
लेकिन फिर ईशा ने सोशल मीडिया के जरिये कहा था, कि कुछ भी है, वो हमारी निजी जिंदगी का हिस्सा है, मैं लोगों से उम्मीद करती हूं, कि आप हमारी निजी जिंदगी में ज्यादा दिलचस्पी ना दिखाएं।
 |
image source - google |
4 -हार्दिक-लिसा शर्मा
सबसे पहले हार्दिक का नाम कोलकाता की मॉडल लिसा शर्मा से जुड़ा था, कहा गया था कि दोनों डेट कर रहे हैं, दोनों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक साथ तस्वीरें भी पोस्ट की थी,
लेकिन फिर बाद में हार्दिक ने बताया कि वो किसी को डेट नहीं कर रहे हैं, और काफी टाइम से सिंगल हैं, मेरे अफेयर की बातों को हवा ना दें।
 |
image search - google |