बॉलीवुड सेलेब्स से उनके बच्चों के बॉलीवुड में एंट्री को लेकर कई बार सवाल किए जाते हैं। कुछ दिनों से करिश्मा कपूर की बेटी समायरा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी खबरें आ रही हैं। हाल ही में करिश्मा से इस बारे में पूछा तो उन्होंने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हे भगवान, यह सच नहीं है। मेरी बेटी और उसके दोस्तों को फिल्मों में काफी इंट्रेस्ट है। लेकिन वो इंट्रेस्ट पर्दे के पीछे है या कैमरे के सामने, ये मुझे नहीं पता। अभी वे एक्सपेरिमिंट कर रहे हैं और सीख रहे हैं और रही बात समायरा की तो समायरा बहुत छोटी है और अभी स्कूल में है। अभी जो वो करती है वो सब एक्सट्रा करिकुलम एक्टिविटी है।'
क्या आप चाहेंगे कि समायरा भी एक्ट्रेस बनें तो करिश्मा ने कहा, 'सच कहूं तो ये सब उसके ऊपर है। मैं कभी भी उसे फोर्स नहीं करूंगी। मैं उनके हर फैसले पर उनके साथ खड़ी रहूंगी ।
बता दें कि समायरा कई बार अपनी मां के साथ पार्टीज और इवेंट्स में दिखती हैं। समायरा को हमेशा सिंपल अंदाज में देखा गया है।
NEWS SOURCE - आज तक
![]() |
image source google |
क्या आप चाहेंगे कि समायरा भी एक्ट्रेस बनें तो करिश्मा ने कहा, 'सच कहूं तो ये सब उसके ऊपर है। मैं कभी भी उसे फोर्स नहीं करूंगी। मैं उनके हर फैसले पर उनके साथ खड़ी रहूंगी ।
![]() |
image source google |
बता दें कि समायरा कई बार अपनी मां के साथ पार्टीज और इवेंट्स में दिखती हैं। समायरा को हमेशा सिंपल अंदाज में देखा गया है।
NEWS SOURCE - आज तक