ऋषि कपूर और सलमान खान (Photo Credits: Twitter
RIP Rishi Kapoor: ऋषि कपूर का आज मुंबई में निधन हो गया. बुधवार की रात को खबर आई थी कि ऋषि कपूर को सांस लेने में दिक्कत हो का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते उन्हें मुंबई के सर एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद आज सुबह अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के जरिए बताया कि ऋषि कपूर अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके है. इस खबर के सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री पर मानों दुख के बादल छा गए और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने ट्विटर के माध्यम से ऋषि कपूर के निधन पर अपना दुख व्यक्त करते नजर आए.
सलमान खान ने भी ऋषि कपूर से माफी मांगते हुए ट्विटर पर लिखा है, " आपकी आत्मा को शांति मिले चिंटू सर, कहा सुना माफ, आपके परिवार और दोस्तों को ताकत और शांति."
Rest in peace chintu sirrr, kaha suna maaf , strength , peace n light to family n friends...
11.5 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
गौरतलब है कि ऋषि कपूर और सलमान खान (Salman Khan) के बीच विवाद की खबरें अक्सर मीडिया में सुनने को मिली है. लेकिन इन्होंने कभी ना तो उसके बारे में खुलकर बात की और ना ही इन खबरों को तूल दिया.