मशहूर पाकिस्तानी एक्टर (Pakistani Actor) ने ट्वीट करके इरफान खान (Irrfan Khan) और श्रीदेवी (Sridevi) के परिवारों से माफी मांगी है. ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म में नजर आ चुके एक्टर अदनान सिद्दीकी (Adnan Siddiqui) हैं. उन्होंने एक पाकिस्तानी एंकर के घटिया बयान की वजह से सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है. इस एंकर ने भारत के दो दिग्गजों श्रीदेवी और इरफान खान के निधन से जुड़ी बेहद घटिया बात कही थी. जो अदनान सिद्दीकी को भी काफी खराब लगी. बता दें कि अदनान भी इस इस एंकर के शो पर मौजूद थे.
दरअसल, एक पाकिस्तानी शो में अदनान सिद्दीकी को बतौर गेस्ट बुलाया गया था. इस शो पर कोई एंकर उनसे बात कर रहा था. इस एंकर ने अदनान से कुछ बॉलीवुड स्टार्स को लेकर बात की. इस एंकर ने अदनान से कहा- 'आपने रानी मुखर्जी के साथ 'मर्दानी 2' और बिपाशा बासु के साथ 'जिस्म' में काम करने से इनकार कर दिया था. इस कारण वे दोनों बच गईं. वहीं आपने इरफान खान के साथ 'अ माइटी हार्ट' और श्रीदेवी के साथ 'मॉम' में काम किया है और उनका निधन हो चुका है.'
दरअसल, एक पाकिस्तानी शो में अदनान सिद्दीकी को बतौर गेस्ट बुलाया गया था. इस शो पर कोई एंकर उनसे बात कर रहा था. इस एंकर ने अदनान से कुछ बॉलीवुड स्टार्स को लेकर बात की. इस एंकर ने अदनान से कहा- 'आपने रानी मुखर्जी के साथ 'मर्दानी 2' और बिपाशा बासु के साथ 'जिस्म' में काम करने से इनकार कर दिया था. इस कारण वे दोनों बच गईं. वहीं आपने इरफान खान के साथ 'अ माइटी हार्ट' और श्रीदेवी के साथ 'मॉम' में काम किया है और उनका निधन हो चुका है.'