बॉलीवुड के के दिग्गज अभी नेता अभिनेता और खुशमिजाज इंसान ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का गुरुवार को निधन हो गया। मुंबई के अस्पताल में गुरुवार को 67 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड सितारों को बड़ा झटका लगा है। वहीं करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भावुक होकर अपने चाचा की एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में ऋषि कपूर गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं।
ऋषि कपूर की भतीजी करीना कपूर खान अपने चाचा के जाने से दुखी हैं। करीना ने इस दुःख की घड़ी में एक भावुक करने वाली वीडियो शेयर की है। जिसमें सैफ अली खान भी नजर आ रहे हैं। करीना ने फिल्म हम तुम का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऋषि कपूर ने सैफ अली खान के साथ काम किया। इस वीडियो में ऋषि कपूर अपना फेमस हिट सॉन्ग ‘मैं शायर तो नहीं’ गाते हुए नजर आए रहे हैं। करीना ने इस वीडियो के कैप्शन में दिल वाली इमोजी बनाई है।