कोरोना संकट के बीच प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे सोनू सूद की तारीफ चौतरफा हो रही है। हर आम इंसान से लेकर बड़ी हस्तियों में एक्टर की चर्चा हो रही है।
अब तारीफ करने वालों में पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सोनू की तारीफ करते हुए अपनी भावनाओं को शेयर किया है।
Thanks for making it “Tenu Sood Sood karda”. The real hero out there right now helping thousands. Paji @SonuSoodtwitter.com/ipskabra/statu …
216 people are talking about this
इतना ही नहीं गुरू में बीते दिनों ट्विटर पर भी एक्टर की तारीफ की थी और लिखा था, “Tenu Sood Sood karda” बनाने के लिए धन्यवाद। हजारों की मदद कर रहे सोनू सूद आज के असली हीरो हैं। पाजी @SonuSood