कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने में मदद कर रहे सोनू सूद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ में चौतरफा उनकी इस नेकी की तारीफ हो रही हैं। इसी बीच एक ट्वीट सामने आया कि बिहार में उनकी मूर्ति बनाने की तैयारी की जा रही है। इस पर सोनू सूद ने बहुत ही बढ़िया तरीके से रिएक्ट किया, उनके इस जवाब ने भी लोगों का दिल जीत लिया।

दरअसल, एक शख्स ने सोनू सूद की ऐसी मदद से खुश होकर अपने ट्वीट में लिखा, 'बिहार का जिला सिवान जहां लोग आपकी मूर्ति बनवाने के तैयारी में..सलाम sir बहुत बहुत प्यार आपको।'
सोनू के इस ट्वीट के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।