पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री जायरा वसीम ने आज अलसुबह अपना Twitter और Instagram खाता डिलीट कर दिया ! इसके पीछे कारण जायरा का अपना एक ट्वीट है जो उन्होंने 27 मई को किया था ! जायरा का यह ट्वीट भारत में हुए टिड्डियों के हमले के सम्बन्ध में था !
zaira-wasim-deleted-social-media-account
पूर्व अभिनेत्री जायरा ने अपने इस ट्वीट में कहा था की “तो हमने उन्हें बाढ़ और टिड्डे और जूँ और मेंढक और खून पर भेजा ! संकेत खुले तौर पर आत्म समझाया ! लेकिन वे घमंड में डूबे हुए थे ! पापी लोगों को दिया गया वचन -7: 133” जायरा ने अपने इस ट्वीट में टिड्डियों के हमले को अल्लाह का क़हर बताया है ! जायरा वसीम के इस ट्वीट के बाद लोग उन पर भड़क गए और उनकी आलोचना करने लगे !
बॉलीबुड़ छोड़ चुकी है जायरा वसीम
जायरा वसीम ने अपना बॉलीवुड करियर आमिर की फिल्म दंगल से शुरू किया था ! इस फिल्म में जायरा के काम को काफी सराहा गया था ! किन्तु अभिनेत्री ने अभी करीब एक साल पहले अल्लाह और कुरान के बात करते हुए अपने बॉलीवुड करियर को छोड़ दिया है ! जायरा ने बॉलीवुड में “द स्काई इज पिंक” में आखिरी बार अपनी एक्टिंग दिखाई थी ! जायरा के बॉलीवुड छोड़ने के बाद से वे विभिन्न मुद्दों के कारण चर्चा में रही है ! और कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर रही है !