जहां एक तरफ टेलीविजन जगत का बेहद ही विवादित शो माना जाने वाला बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ एवं बेहतरीन अंदाज़ के साथ लोगों के दिलों में जगह बनाना शुरू कर चुका है। तो वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस 13 में नजर आए कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स जिनको लोगों द्वारा खूब प्यार मिला, एक बार फिर साथ में नजर आने वाले हैं। आज हम जिन कंटेस्टेंट्स की बात कर रहे हैं। वह कोई और कंटेस्टेंट्स नहीं है बल्कि बिग बॉस 13 के बेहद लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स है। हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और रश्मि देसाई की।
बिग बॉस 13 से अपनी पहचान बनाने वाली शहनाज गिल इस समय बेहद ही लोकप्रिय हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहनाज गिल पेशे से गायिका हैं। जिनके गाने लोगों द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं। लेकिन बिग बॉस 13 में आने के बाद उनकी जिंदगी बिल्कुल बदल गई। जी हां बिग बॉस 13 में शहनाज गिल का असली चेहरा देख लोग उनसे काफी इंप्रेस हुए। जिसके बाद उनकी पहचान एक अलग ही शिखर पर पहुंच गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती को बिग बॉस 13 की सबसे अच्छी दोस्ती माना जाता है। जिसके लोग दीवाने हैं। इतना ही नहीं बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की दोस्ती को भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था। लेकिन यह दोस्ती कुछ ज्यादा समय तक चल नहीं पाई। जिसके कारण यह दोनों शो में ही आपस में एक दूसरे से काफी गलत व्यवहार करने लगे। इन दोनों की दोस्ती दुश्मनी में ऐसी बदली की ये दोनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर शो में बढ़ चढ़कर बोलने लगे। जिसकी वजह से बिग बॉस 13 को भारी मात्रा में टीआरपी मिली।
उसी के मद्देनजर अब यह तीनों एक साथ एक नए शो में नजर आने वाले हैं। जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह शो एक कॉमेडी शो होने वाला है, जिसको भारती सिंह होस्ट करेंगी। अभी तक यह तो नहीं तय हुआ है कि यह शो कब तक शुरू किया जाएगा। लेकिन अटकले यह लगाई जा रही है कि अगले महीने तक यह शो शुरू किया जा सकता है।