Pavitraa Punia Boyfriend
बिगबॉस में कईं राज़ से परदा उठता है। बहुत से कंटेस्टेन्ट्स उर्फ सेलेब्रिटीज़ ऐसे होते है जिनके बारे में मीडिया में पहले से ही बहुत बातें रहती हैं और उन बातों के पीछे की असलियत बिगबॉस के घर में जाकर आयात चलती है। फिर चाहे वो लड़ाई हो, प्यार हो या फिर ब्रेकअप और हाल ही में जिस राज़ से परदा उठा है वो है पवित्रा पुनिया और प्रतिक सहजपाल का ब्रेकअप। आपको बता दूँ, पवित्रा और प्रतिक काफी समय से रिलेशनशिप में थे। हालाँकि बीच में ऐसी खबर आ रही थी के ब्रेकअप के बाद पवित्रा ने आधी रात को उन्हें अपने घर से बाहर निकाल दिया था। लेकिन अब बीबी 14 की अनसीन फुटेज में पता चला है के ये खबर झूठी थी, और ऐसा कुछ नहीं हुआ था।
इसके साथ ही पवित्रा ने ये भी बताया के उन्होंने प्रतिक से ब्रेकअप इसलिए किया था क्योंकि वो उनसे छोटे थे, और वो चाहती थीं के प्रतिक अपने करियर पर फोकस करें। पवित्रा ने ये भी कहा के वो बहुत पज़ेसिव हैं और वो नहीं चाहती थी कि ये चीज़ प्रतिक के करियर पर असर डाले।