टीवी का चर्चित रिऐलिटी शो बिग बॉस का सीजन 14 अब तक सुपर फ्लॉप ही साबित हो रहा है। घर में फ्रेशर्स और सीनियर्स के बीच जमकर बहस और मस्ती-मजाक हो रही है। वहीं, वीकेंड के वार पर सलमान खान आकर शो में थोड़ा तडका लगाने की कोशिश कर रहे । लेकिन जनता को ये सब पसंद नही आ रहा और बिगबॉस का टॉप 20 शो मे भी नाम नही है , जब घरवालों के रैवये से अगर नाखुश होते हैं तो कुछ ऐसी बातें करते हैं कि सभी का मूड बन जाता है और सभी हंसने पर मजबूर हो जाते हैं। लेकिन सलमान खान ने शो मे तड़का लगाने के लिये एक बार फिर न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी पर चुटकी ली है। इस समय अर्नब गोस्वामी TRP की गारंटी बन चूके है । हुआ कुछ ऐसा कि

सलमान खान
बिग बॉस में रविवार यानी वीकेंड के वार के मौके पर सलमान खान जान कुमार सानू से बात करते हुए कहते हैं कि वह किसी के इशारे पर नाच रहे हैं। वह आगे कहते है कि जान घर में किसी की नहीं सुनता और कभी-कभी तो अपनी नहीं सुनता है। अगर देखा जाए तो तीनों सीनियर्स के बाद जान ही दिमागी तौर पर सीनियर है। इसके बाद सलमान ने जान को समझाते हुए कहा, 'मैं ये नहीं कहूंगा कि दिस वॉन्ट्स टू नो, दैट वॉन्ट्स टू नो, सिम्पल है मुझे ये जानना है कि आप किस तरफ हो, आप किस राह पर चल रहे हैं।' बता दें कि अर्नब गोस्वामी अपने शो के दौरान अक्सर नेशन वॉन्ट्स टू नो कहते नजर आते है
टीआरपी स्कैम को लेकर कसा था तंज
बताते चलें कि पिछले वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान ने अर्नब गोस्वामी पर तंज कसा था। दरअसल, सलमान खान ने बिग बॉस के घर में मौजूद लोगों से वे अपने गेम को ठीक से आगे बढ़ाएं। इसके साथ ही उन्होंने घरवालों को समझाया कि सिर्फ टीआरपी पाने के लिए वो लोग कुछ न करें नहीं तो उनका चैनल बंद हो जाएगा। इसके बाद अर्नब गोस्वामी का भी रिऐक्शन आया था और उन्होंने सलमान खान पर निशाना साधा था।