2020 जहाँ बहुत सी बुरी खबरें लेकर आया है, वहीं इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से खुशख़बरियाँ भी आ रही हैं। कुछ सेलेब्रिटीज़ के घर खुशियों की शहनाइयाँ गूँज रही हैं तो कुछ के घर खुशियों की किलकारियाँ। बात करें किलकरियों की तो इस साल बहुत से सेलेब्रिटीज़ ने ये खुशख़बरी दी के उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। और अब लगता है एक और सेलेब्रिटीज़ के घर ये खुशी आने वाली है। मैं बात कर रही हूँ क्रिकेटर ज़हीर खान और उनकी एक्ट्रेस वाइफ सागरिका घाटगे के बारे मेंं।

आपको बता दूँ, इससे पहले करीना कपूर खान– सैफ अली खान और अनुष्का शर्मा– विराट कोहली भी अपनी प्रेगनेंसी की खबर दे चुके हैं। अब इंतज़ार है तो ज़हीर और सागरिका की तरफ़ से ऑफीशियल अनाउंसमेंट का।