बिगबॉस 13 के सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की जोड़ी एक ऐसी जोड़ी है जो बिगबॉस के हर सीज़न में याद रखी जाएगी। इनकी मस्ती, इनकी नोक झोंक, इनका प्यार और एक दूसरे का खयाल रखना हम सभी को बहुत याद आता है। इसलिए जब ये पता चला के बीबी 14 में सिद्धार्थ सीनियर बनकर आ रहे हैं तो हम सभी चाहते थे के शहनाज़ भी उनके साथ घर में आएं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। खैर, भले ही स्क्रीन पर साथ नज़र ना आए हों लेकिन लग रहा है ये दोनों असल जिंदगी में साथ हैं।
दरअसल बिगबॉस के हाल ही के एपिसोड में जब टास्क चल रहा था तब गौहर खान का हाथ सिद्धार्थ को टच किया, जिसपर सिद्धार्थ ने कहा, ‘डोंट टच मी, आए हैव आ गर्लफ्रैंड ऐट होम’। बस सिड के ये कहने की देर थी के सिडनाज़ के फैन्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। खुशी तो ठीक है लेकिन सिड का ये स्टेटमेंट ट्विटर पर ट्रेंडिंग हो गया और हर जगह ये वीडियो दिखने लगा।
अगर आपने अभी तक ये वीडियो नहीं देखा है तो यहाँ देखिये-
तो देखा आपने?