टीवी का चर्चित कॉमिडी शो 'द कपिल शर्मा शो' लॉकडाउन के बाद से एक बार फिर सभी का जमकर मनोरंजन कर रहा है। कपिल शर्मा और उनकी टीम के जोक और शो में आने वाले सिलेब्स लोगों को काफी गुदगुदाते हैं। वहीं, शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि इस बार ऐक्ट्रेस हुमा कुरैशी और उनके भाई और ऐक्टर साकिब सलीम आ रहे हैं। दोनों भाई-बहन अपने बारे में कई बातें शेयर करेंगे।
चैनल की तरफ से शेयर किए एक और प्रोमो में दिखाया गया, 'कपिल शर्मा ने साकिब सलीम से पूछा कि आपने कभी हुमा कुरैशी की फ्रॉक पहनी है। इस पर साकिब कहते हैं कि अमीर लोगों में भले ही नहीं होता है लेकिन दिल्ली में ऐसा होता है और मैं फ्रॉक पहनकर शादियों में गया हूं। तब कपिल शर्मा कहते हैं कि अर्चना मैम आज भी परमीत सर की टीशर्ट पहन लेती हैं और मजे की मजे की बात यह है कि वह भी इनका गाउन पहनकर सो जाते हैं।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो हुमा कुरैशी ने हाल ही में फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता भी हैं। वहीं, साकिब सलीम की फिल्म '83' क्रिसमस पर रिलीज होने के लिए तैयार है।