30 अक्तूबर 2020
Home
Unlabelled
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘गोगी’ के साथ अनजान लड़कों ने की बतमीज़ी और दी जान से मारने की धमकी!
कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में गोगी का किरदार निभाने वाले अभिनेता समय शाह को हाल ही में जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसके बाद समय ने मुंबई के बोरीवली पुलिस स्टेशन में कुछ लड़कों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 27 अक्टूबर की है।
अपने साथ हुई घटना की जानकारी खुद समय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दी थी। उन्होंने इन गुंड़ों की एक तस्वीर भी पोस्ट की है।
समय शाह ने पुलिस में दर्ज करवाई अपनी शिकायत में बताया कि जब वह शूटिंग से लौट रहे थे तो कुछ लड़के उनकी सोसायटी के बाहर खड़े थे। उन्होंने समय को रोका और उन्हें भद्दी गालियां देने लगे। इसके बाद उन्होंने समय को जान से मारने की भी धमकी दी।
इसके बाद अभिनेता ने तुरंत मौके पर ही पुलिस को फोन करके इस घटना की जानकारी दे दी, लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंची वह लड़के भाग गए थे।
समय ने CCTV फुटेज के जरिए के एक लड़के की तस्वीर शेयर करते हुए इसके साथ लिखा, 'यह आदमी दो दिन पहले मेरी बिल्डिंग में आया था और बिना किसी वजह के मुझे गालियां देने लगा। मुझे नहीं पता वह कौन था? वह क्यों मुझे गालियां दे रहा था? उसने मुझे जान से मारने की भी धमकी दी।'
समय ने आगे लिखा, 'मैं यह जानकारी उन सभी लोगों को दे रहा हूं दो मुझे प्यार करते हैं।'
अब इस घटना की एक वीडियो भी सामने आई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी गई है। हालांकि, इस वीडियो में किसी का भी चेहरा साफतौर दिखाई नहीं दे रहा है।
स्पॉटबॉय के अनुसार समय की मां ने बताया है कि पिछले 15 दिनों में तीसरी बार ऐसी घटना हुई है।
उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले जब मैं अपनी खिड़की पर खड़ी थी तब एक आदमी रिक्शे पर से गुजरते हुए समय को जोर-जोर से गालियां दे रहा था। मैं उसका चेहरा नहीं देख पाई।"
दूसरी घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "एक लड़का हमारी बिल्डिंग परिसर में घुस आया और चिल्लाकर समय को मारने की धमकी देने लगा।"
अब लगातार हो रही इन घटनाओं को लेकर समय का पूरा परिवार उनके लिए काफी परेशान हो गया है। अब वह अभिनेता को अकेले शूटिंग पर भेजने से भी डरने लगे हैं।
समय की मां का कहना है कि अब तो ऐसा लगता है कि जैसे हर वक्त कोई उसे घूर रहा हो।
उन्होंने उम्मीद जताई है कि मुबई पुलिस जल्द से जल्द उन्हें धमकिया देने वाले लोगों को गिरफ्तार करेगी।