वीर पहरिया
बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सारा अली खान वीर पहारिया नाम के साथ डेट कर चुकी है। उन्होंने खुद करण जोहर के शो में कबूल किया है की वह वीर को डेट कर चुकी और यहाँ तक की सैफ अली खान भी वीर से मिल चुके थे। जब सारा फिल्म केदारनाथ करने वाली थी तो उससे पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
ईशान खट्टर
जब सारा अली खान बॉलीवुड में करियर बनाने की सोच रही थी तभी उनकी मुलाकात ईशान खट्टर से हुई और दोनों एक दूसरे को डेट भी करने लगे। कारन जोहर ने ईशान और सारा को लेकर एक हॉलीवुड फिल्म का रीमेक भी बनाने वाले थे जो की अब दिल बेचारा के नाम से रिलीज़ हो चुकी है। ईशान और सारा का ब्रेकअप हो जाने की वजह से यह फिल्म नहीं बन पायी।
सुशांत सिंह राजपूत
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म केदारनाथ में साथ काम किया था। फिल्म के दौरान ही सारा और सुशांत की नजदीकियां बढ़ीऔर दोनों एक दूसरे को डेट भी करने लगे। लेकिन इस डेट से करीना कपूर और करण जोहर को काफी नाराज़गीथी। दोनों नहीं चाहते थे की सारा सुशांत को डेट करे। शायद इसी वजह से दोनों का जल्दी ब्रेकअप हो गया।
credit: third party image reference
कार्तिक आर्यन
सुशांत के बाद सारा अली खान दिल कार्तिक आर्यन पर आ गया। उन्होंने खुद इस बात को कऱण जोहर के शो पर बोला था। फिर क्या था दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और साथ में एक फिल्म भी की। लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा दिन तक चल नहीं सका और दोनों का ब्रेकअप हो गया। इस बात की पुष्टि तब हुई जब दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया।