फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौटेला अमातो की फैशन फिल्म में इजिप्ट की रानी क्लियोपेट्रा बनी हैl इसके लिए उन्होंने 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सोने की ड्रेस पहनी हैl इसका मूल्य भारतीय रुपए में 37 करोड़ 34 लाख से अधिक हैl
बॉलीवुड की ग्लैम गर्ल के नाम से लोकप्रिय उर्वशी रौटेला ने हाल ही में नेहा कक्कर और रोहनप्रीत सिंह की शादी का रिसेप्शन अटेंड किया थाl जहां उनके दुल्हन से महंगा लहंगा पहनने की बात सामने आई थीl यह एक लेजर कट लेदर लहंगा था, साथ ही इसमें जरदोजी का काम किया गया था और इसमें ओरिजिनल स्वरोस्की लगे हुए थेl उर्वशी ने रेनू टंडन की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी हुई थीl उर्वशी की ड्रेस लाखों की लग रही थीl उर्वशी का लहंगा और ज्वेलरी कुल 55 लाख रुपए की थीl
अब एक बार फिर उर्वशी खबरों में हैl उर्वशी रौटेला अपने फैशन और स्टाइल को दिखाने में कभी पीछे नहीं रही हैl इसके अलावा वह अर्बन द्वारा फिटेस्ट विमेन ऑफ द ईयर भी चुनी गई थीl अब उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत और कामुक महिला क्लियोपैट्रा बनने के लिए चुना गया हैl उन्होंने ₹37 करोड़ रूपये की ड्रेस पहन रखी हैl
भारत में उर्वशी रौटेला की कुछ समय पहले फिल्म वर्जिन भानुप्रिया रिलीज हुई थीl यह फिल्म कोरोना वायरस के चलते डिजिटल पर रिलीज की गई हैl युगन के सीईओ और संस्थापक का कहना है, 'यह हमारा सौभाग्य है कि हम भारत की सबसे खूबसूरत महिला को हमारी पहली ट्रेवल और फैशन की मैगजीन के कवर पर लेकर आ पाए
l'उन्होंने यह भी कहा वह मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और उनका दिल सोने का हैl इसी के चलते हमने सोने की ड्रेस बनवाई और वह इसमें एकदम अच्छी लग रही थी। उर्वशी रौटेला बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैl उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की जाती हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका भी निभाई हैl वह सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैl उनके लाखों फॉलोअर्स हैl