नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ कपल्स ने लव मैरिज को न चुनते हुए अपने पैरेंट्स की मदद से शादी करने का फैसला किया। चलिए जानते हैं इनके बारें में..
अभिनेता शाहिद कपूर ने जब दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत के साथ शादी करने का फैसला किया, तो हर कोई इस बात को जानने के बेताब था कि क्या मीरा शाहिद की लाइफस्टाइल को मैच कर पाएंगी या नहीं। हालांकि, मीरा ने इन तमाम बातों पर विराम लगा दिया। मीरा ने न सिर्फ शादी के बाद शाहिद की लाइफस्टाइल में खुद को एडजस्ट किया, बल्कि घर और बच्चों की पूरी जिम्मेदारी संभाली।
माधुरी दीक्षित और श्रीराम माधव नेने की शादी को करीब 20 साल हो चुके हैं। इस दौरान न तो दोनों के बीच किसी तरह अनबन की खबरें सामने आईं और ना ही किसी दूसरे के साथ इनका नाम जुड़ा। दोनों के रिश्ते की सबसे अच्छी बात यह है कि स्वभाव में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होने के बाद भी इस कपल ने अपने रिश्ते में प्यार और विश्वास को बनाए रखा।
विवेक ओबेरॉय और प्रियंका अल्वा की शादी को लेकर कहा जाता है कि एक्टर ने अपनी मां के कहने पर केवल 20 मिनट के अंदर शादी करने जैसा बड़ा फैसला लिया था, जो उनकी जिंदगी का सबसे सही निर्णय साबित हुआ। एक्टर की पत्नी प्रियंका अल्वा ने केवल लाइमलाइट से दूर रहते हुए घर को संभाला, बल्कि एक्टर के हर छोटे-बड़े फैसले में उनके साथ खड़ी रहीं।
अभिनेता नील नितिन मुकेश के परिवार ने रुक्मिणी को उनके लिए पसंद किया था। नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय न आज बॉलीवुड के सबसे दमदार कपल्स में से एक हैं, बल्कि दोनों का शादीशुदा रिश्ता इस बात का सबूत है कि आप सिर्फ अपने साथी से शादी नहीं करते बल्कि आप उसके पूरे परिवार से शादी करते हैं।