टीवी से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली हिना खान ने अपने काम के साथ-साथ अपने स्टाइल से भी लोगों का खूब ध्यान खींचा है। वह अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर भी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं।
हाल ही में हिना खान ने ऑरेंज कलर के गाउन में फोटोशूट कराया, जिसपर अब ताबड़तोड लाइक्स आ रहे है। हिना का स्टाइलिश लुक लोगों को काफी भा रहा है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'वहां जाओ, जहां ये हवाएं बहा ले जाएं।'अभी तक हिना खान की फोटोज पर लाखों में लाइक्स आ चुके हैं।
एक्ट्रेस का ये फैशनेबल अंदाज लोगों का ध्यान खींच रहा है। एक मीडिया यूजर ने लिखा, 'आप यूं ही चमकते रहें।' एक ने लिखा, 'क्वीन हिना।' एक ने लिखा, 'ऑरेज ब्यूटी।' एक ने लिखा, 'जबरदस्त।' एक ने लिखा, 'आपकी तसवीर मेरी अगली वॉलपेपर होगी।' एक ने लिखा, 'आपने ये ड्रेस कहां से खरीदी।'बता दें कि हाल ही में हिना खान के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 1 करोड़ हो गई है।
हिना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह नए-नए अंदाज में अपनी तस्वीर और वीडियो फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं। हिना ने अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
हिना फिटनेस फ्रिक भी हैं। वह अक्सर जिम में वर्कआउट करते हुए तस्वीर और वीडिया पोस्ट करती रहती हैं। हिना के फैंस उनके वर्कआउट वीडियो को खूब पसंद करते हैं।
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में संस्कारी बहू का किरदार निभाने के बाद हिना खान ने 'कसौटी जिंदगी की' में नेगेटिव किरदार निभाया था। इसमें वो कोमोलिका का रोल बखूबी निभाती नजर आई थीं।
टीवी के बाद हिना ने फिल्म 'हैक्ड' से बॅालीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म भले ही हिट नहीं हुई हो, लेकिन हिना की एक्टिंग की हर कोई तारीफ करता नजर आ रहा था।
हाल ही में वह बिग बॉस 14 में सीनियर कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आईं थीं। इसमें लोगों ने उनको काफी पसंद किया था