वैसे तो हर राज एक ना एक नई वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर इन दिनों रिलीज हो रही है। ऐसे में आज हम आपके लिए डिज्नी प्लस हॉस्टार की टॉप वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए है।
जिसकी कहानी आपको जरूर पसंद आएगी। अगर आप चाहे तो इन टॉप वेब सीरीज को इस वीकेंड में देख सकते है। आइए जानते हैं उन वेब सीरीज के बारे में —
आर्या
बॉलीवुड की अभिनेत्री सुष्मिता सेन की कुछ महीनों पहले रिलीज हुई वेब सीरीज आर्या एक शानदार वेब सीरीज है। इसकी कहानी आपको जरूर पसंद आएगी। ये वेब सीरीज एक ऐसी महिला की कहानी है जिसके पति को कुछ लोग मार देते हैं और बाद में अपने पति की मौत का बदला कैसे लेती है, बिजनेस और बच्चों को कैसे संभालती है ये इस वेब सीरीज में देखने वाला है।
होस्टेजेस 2
अगर आप सस्पेंस और ड्रामा साथ में देखना चाहते हैं तो होस्टेजेस 2 की कहानी आपको जरूर पसंद आएगी। इससे पहले होस्टेजेस के पहले पार्ट ने काफी धमाल मचाया था। होस्टेजेस 2 में मुख्य किरदार के रूप में दिलीप ताहिल, सूर्या शर्मा, आशिम गुलाटी, रोनित रॉय जैसे कलाकार नजर आए है।
अपहरण
आल्ट बालाजी पर रिलीज हुई अपहरण वेब सीरीज की कहानी एक ऐसे पुलिस आफिसर की होती है जो खुद ही एक अपरहरण की जाल में फंसता चला जाता है। इसमे कुल 12 एपिसोड है। इसका एक एक एपिसोड आपको वेब सीरीज देखने के लिए उत्साहित करेगा।
स्पेशल आप्स
के के मेमन की वेब सीरीज स्पेशल आप्स एक शानदार कहानी है। जिसमे वो एक रॉ एजेंट का किरदार निभाते हुए नजर आते है। के के मेमन के अलावा इसमे मुख्य किरदार के रूप में सयामी खेर और दिव्या दत्ता अहम रोल में नजर आई है।