वो कहते हैं ना विनाश काले विपरीत बुद्धि. और ऐसी ही विपरीत बुद्धि भारती सिंह की हो गयी थीं. ना काम की कमी. ना नाम की कमी. ज़मीन से आसमान तक का सफर करने में भारती ने कड़ी मेहनत की थीं. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारती सिंह हर महीने २ करोड़ रूपये कमाती हैं और सालाना कम से कम 22-२४ करोड़ तक की कमाई हो जाती हैं.
भारती सिंह हर एपिसोड का 5-६ लाख रूपये लेती हैं. 2018 की फोर्ब्स इंडिया लिस्ट में भारती सिंह 74वीं रैंक पर थीं। भारती सिंह के इंस्टाग्राम पर 40 लाख फोल्लोवेर्स हैं. भारती सिंह अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से ब्रांडेड कपड़ों से लेकर, इन्हेलर,कॉस्मेटिक ब्रांड्स, ऑनलाइन गेम्स, ऍप्लिकेशन्स तक के ब्रांड्स को प्रमोट करती हैं जिसके लिए वो लाखो रूपये चार्ज करती हैं. यानी सिर्फ ब्रांड्स प्रमोशन से हर महीने दो करोड़ तक की कमाई हो जाती हैं.
लेकिन अब ये बातें निकल कर आ रही हैं की जेल से आने के बाद भारती सिंह के कमाई पर गहरा असर पड़नेवाला हैं यानी की कोई भी ब्रांड्स कभी ये नहीं चाहता की उसका प्रमोशन किसी ऐसे इंसान के हाथों से जो ड्रग्स जैसे मामले में लिप्त हो. तो ये मानकर चलिए की भारती सिंह को करोडो का नुक्सान होना तय हैं.
खबर ये भी आई की कपिल शर्मा शो के साथ बाकी टीवी शोज वाले भी भारती सिंह से दुरी बना रहे हैं. अब इस बात में कितनी सच्चाई हैं वो नहीं पता. क्यूंकि ड्रग्स जैसे मामले में तो दीपिका पादुकोण, रकूप प्रीत सिंह, सारा अली खान, अर्जुन रामपाल की भी नाम सामने आया लेकिन ये सभी अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं.
खैर ये तो समय ही बताएगा की भारती सिंह को नुक्सान होता हैं या फायदा. आपको क्या क्या लगता हैं. कमेंट करके ज़रूर बताएं.