अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने जीत दर्ज की है। बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराया है। जो बाइडन की जीत के बाद पूरी दुनिया बाइडन को बधाई दे रही है। भारत में भी सोशल मीडिया पर बाइडन की चर्चा हो रही है और राजनीतिक जगत से लेकर फिल्मी हस्तियों ने बाइडन की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इसी क्रम में अमेरिका में ही रह रहीं प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर टीवी चैनल की फोटो शेयर करते हुए जो बाइडन की जीत पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था- 'अमेरिका ने रिकॉर्ड तोड़ संख्या में बता दिया और फैसला ये है... हर वोट मायने रखता है। मैं उन सभी की सराहना करती हूं, जिन्होंने वोट देकर लोकतंत्र की शक्ति का प्रदर्शन किया। अमेरिका में ही यह चुनाव देखना काफी मजेदार रहा। राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडन और उपराष्ट्रपति के लिए कमला हैरिस को बधाई। कुछ भी हो सकता है।
प्रियंका चोपड़ा के अलावा, कई स्टार्स ने जो बाइडन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। निम्रत कौर ने जो बाइडन को बधाई दी है। अभय देओल ने भी एक पेंटिग की फोटो शेयर करते हुए अमेरिकी चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं, पूजा भट्ट, हर्षवर्धन कपूर, सिमी गेरेवाल, राम गोपाल वर्मा ने भी अमेरिकी चुनाव पर अपना पक्ष रखा है।
Congratulations on a new dawn...and the might of the common man who willed it. #PresidentBiden 💙🇺🇸
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) November 7, 2020
creatorScreenName=jagrannews&dnt=false&embedId=twitter-widget-2&frame=false&hideCard=false&hideThread=false&id=1325114723608584194&lang=hi&origin=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-joe-biden-elected-american-president-bollywood-celebs-also-reacted-on-his-victory-including-priyanka-chopra-abhay-deol-pooja-bhatt-21040526.html&siteScreenName=jagrannews&theme=light&widgetsVersion=ed20a2b%3A1601588405575&width=550px" style="display: block; flex-grow: 1; height: 0px; margin: 0px; outline: 0px; padding: 0px; position: absolute; visibility: hidden; width: 0px;" title="Twitter Tweet">Biden baby lets go 🤗🤗 🎉 #biden
— Harsh Varrdhan Kapoor (@HarshKapoor_)November 7, 2020