'बिग बॉस 8' की कंटेस्टेंट रह चुकीं डांयड्रा सोरेस ने सलमान खान के शो पर निशाना साधा है और इस शो को फर्जी बताया है। यही नहीं, शो के कंटेस्टेंट्स को भी बेकार बताया है। साथ ही सबसे कम टीआरपी बटोरने वाला सीजन करार दिया
डांयड्रा सोरेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- 'इस सीजन की कम टीआरपी न केवल खराब कंटेस्टेंट्स की वजह से है बल्कि मेकर्स के बकवास कॉन्सेप्ट से भी है। बिना किसी कारण से बिग बॉस के घर से बेघर करना, पक्षपात, बेवजह का टास्क करवाना। कुछ भी असल नहीं है। दर्शक अब समझ चुके हैं। इसलिए इसका ब्वॉयकॉट कर रहे है। आपको बता दें कि डांयड्रा सोरेस ने इससे पहले रूबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला के तलाक लेने वाले खुलासे को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थीं।
डांयड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा- 'सभी हाउसमेट्स ने जिस तरह से अपने सीक्रेट्स के बारे में बात की, उसके लिए बेहद बहादुरी चाहिए। ये दिल दहलाने वाला है, लेकिन इन सभी की तुलना और फैसला बिल्कुल भी ठीक नहीं है। ये बहुत भयानक है।' इसके अलावा, अपने एक ट्वीट में डांयड्रा ने लिखा- 'मेरा दिल घर में मौजूद सभी सदस्यों के लिए रो रहा है। गुड स्पीड और..... कुछ नहीं बदलेगा। दया बहुत समय तक नहीं चली। वही पुराना... लड़ो, लड़ो'