#IStandByAbhinav: बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला के फैंस एकजुट हो रहे हैंl दरअसल बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज के फैंस लगातार अभिनव शुक्ला पर निशाना साध रहे थेl इसके बाद अभिनव शुक्ला के फैंस एकजुट होने लगे हैं और उन्होंने ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया हैl बिग बॉस 14 में अभिनव शुक्ला सबसे बुद्धिमान और शांत प्रतियोगी माने जाते हैंl वह एक लंबे समय तक बिग बॉस 13 के घर में बने हुए हैं लेकिन अब सोशल मीडिया पर उन्हें बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज के फैंस द्वारा ट्रोल किया जा रहा हैl
दरअसल बुधवार के एपिसोड में अभिनव ने आसिम के खेल के बारे में कुछ कहा थाl यह बात आसिम के फैंस को पसंद नहीं आई हैl इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अभिनव को ट्रोल करना शुरू कर दिया हैl अब अभिनव शुक्ला के फैंस ने उनका बचाव किया है और वह ट्विटर पर 'I STAND BY ABHINAV' ट्रेंड कर रहे हैंl
एक फैन ने लिखा, 'मैं आसिम रियाज के फैंस और उनकी भावनाओं का सम्मान करता हूं लेकिन मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप लोग इतने जाहिल मत बनिए क्योंकि यह आसिम को भी पसंद नहीं आएगाl ऐसा कोई नहीं करताl आई स्टैंड बाय अभिनवl' वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'हर किसी का अपना मत होता है, मजाक उड़ाना और नीचा दिखाना बंद करिए क्योंकि मुझे भी आसिम पसंद है लेकिन यह मत भूलिए कि दोनों एक इंसान है और आपकी अपमानजनक टिप्पणियों को रोक दीजिएl'
एक अन्य ने लिखा, 'बिग बॉस के घर में एक अभिनव शुक्ला ही है, जो कि काफी समझदार हैl अभिनव शुक्ला किसी के साथ गलत नहीं करतेl वह सच्चे दिल के और अच्छे व्यक्ति हैंl'
गौरतलब है कि अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलैक की जोड़ी बिग बॉस 14 में काफी पसंद की जा रही हैl अभिनव शुक्ला का विनम्र स्वभाव उन्हें अन्य कंटेस्टेंट के मुकाबले ज्यादा खास बनाता हैl