Àctor Shakti Kapoor On Shraddha Kapoor wedding With Boyfriend Rohan
एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के बाद अब श्रद्धा कपूर और उनके रयूमर्ड बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा की शादी को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं. रोहन श्रेष्ठा एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के बचपन के दोस्त हैं और अकसर वह दोनों एक-दूसरे के साथ भी दिखाई देते हैं. वहीं श्रद्धा कपूर और रोहन की शादी पर एक्ट्रेस के पिता शक्ति कपूर तुप्पी तोड़ते हुए इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए शक्ति कपूर ने कहा कि वो हमेशा श्रद्धा के साथ खड़े रहेंगे और उनका समर्थन करेंगे, जो वो किसी से शादी करने का निर्णय लेंगी. उन्होंने कहा, 'सिर्फ रोहन श्रेष्ठा ही क्यों, अगर वो आकर बताएंगी कि उन्होंने किसे चुना है और किसके साथ वो जीवन बिताना चाहती हैं तो मुझे कोई एतराज नहीं होगा.'
शक्ति कपूर ने आगे कहा, 'रोहन बहुत अच्छा लड़का है. वो घर आता है मगर आज से नहीं बल्कि बचपन से. श्रद्धा ने मुझे बताया नहीं कि वो शादी के बारे में सोच रही हैं. मेरे लिए वो आज भी बचपन के दोस्त हैं. मुझे जरा भी अंदाजा नहीं कि वो एक-दूसरे के लिए सीरियस भी हैं या नहीं.'
बता दें, श्रद्धा कपूर के रयूमर्ड बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा ने वरुण को शादी की बधाई दी. इस पर वरुण ने उनको जवाब दिया. वरुण ने ऐसा कुछ लिखा जिसे पढ़कर लग रहा है कि अगली बार रोहन श्रेष्ठा ही दूल्हा बनने जा रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए रोहन ने लिखा, 'बधाई हो VD और Nats. जब आपको पता चलता है तो पता चल ही जाता है.... VD तुम खुशकिस्मत हो.' इसका जवाब देते हुए वरुण ने लिखा, 'मैं सच में हूं! उम्मीद है तुम भी तैयार हो'.
बता दें कि साल 2020 में भी रोहन श्रेष्ठा और श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर खबरें आई थीं, लेकिन एक्ट्रेस ने इस बात से साफ इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा, 'मैं अभी अपने काम के वजह से बहुत व्यस्त हूं, ऐसे में मेरे पास किसी और चीज के लिए समय नहीं है.'