By Sweety Jan. 20, 2021, 6:49 p.m. 1k
स्वीटी गौर - बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। अजय देवगन ने कई हिट फिल्में दी हैं जिनके चलते उनकी हर फिल्म का ऑडियंस उसको बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी बीच अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर लगातार सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इस फिल्म को खुद अजय डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
फिल्म के सेट से अजय देवगन की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अजय देवगन पायलट की यूनिफार्म में नजर आ रहे हैं। जिसे यह बात साफ है कि फिल्म में उनका एक किरदार पायलट का होने वाला है। इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है साथ ही फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं।
हाल ही में अजय देवगन ने 'मेडे' (Mayday) फिल्म के सेट से एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वो गंभीर मुद्रा में कैमरे में देखते नजर आ रहे हैं। अजय ने इस फोटो के साथ सोशल मीडिया पर लिखा- "फिल्म के सेट पर मौजूद होकर बहुत संतुष्टि महसूस होती है। एक लंबा शेड्यूल लगभग पूरा हो चुका है। अगला शेड्यूल जल्द ही पूरा होने वाला
अजय देवगन की इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी नजर आने वाली हैं। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर चर्चा तेज है क्योंकि इस फिल्म में यंग जेनरेशन में काफी पॉपुलर यूट्यूबर्स में से एक कैरी मिनाटी (Carry Minati) यानी अजय नागर (Ajay Nagar) भी नजर आने वाले हैं। फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी। अजय और रकुल ने इससे पहले रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म दे दे प्यार दे में साथ में काम किया था, जिसमें रकुल ने अजय से कई साल छोटी प्रेमिका का किरदार निभाया था।