Web Series And Films This Weekend On 22 Janaury
इस वीकेंड नेटफ्लिक्स ज़ी5 इरोस नाऊ और एमएक्स प्लेयर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर दिलचस्प फ़िल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ की जा रही हैं जिनमें रोमांस ड्रामा देशभक्ति और हॉरर की खुराक मिलेगी। चेक कीजिए पूरी लिस्ट-
नई दिल्ली, कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की लोकप्रियता में जमकर इजाफ़ा हुआ है, जिसके चलते मनोरंजन के इस नये माध्यम की ओर दर्शकों का रुझान बढ़ा और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भी इसका फ़ायदा उठाते हुए दर्शकों के लिए मनोरंजन की तगड़ी खुराक पेश की और यह सिलसिला जारी है। इस वीकेंड नेटफ्लिक्स, ज़ी5, इरोस नाऊ और एमएक्स प्लेयर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर दिलचस्प फ़िल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ की जा रही हैं, जिनमें रोमांस, ड्रामा, देशभक्ति और हॉरर की खुराक मिलेगी। चेक कीजिए पूरी लिस्ट-
प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव की फ़िल्म द व्हाइट टाइगर 22 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है। अरविंद अडिगा के बेस्ट सेलर नॉवल पर बनी इस अंग्रेज़ी-हिंदी फ़िल्म से आदर्श गौरव फ़िल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। फ़िल्म का निर्देशन रमीन बहरानी ने किया है।
1 more day! 🤍🐅#TheWhiteTiger@_GouravAdarsh @RajkummarRao #RaminBahrani@netflix pic.twitter.com/aM5diJMej2
— PRIYANKA (@priyankachopra) January 21, 2021
ज़ी5 पर जीत की ज़िद सीरीज़ 22 जनवरी को स्ट्रीम की जा रही है। इस सीरीज़ में अमित साध लीड रोल में हैं। इसका निर्माण बोनी कपूर ने किया है, जिनका यह डिजिटल डेब्यू है। जीत की ज़िद एक आर्मी ऑफ़िसर के हौसले और जज़्बे की कहानी है।
View this post on Instagram
इरोस नाऊ पर 21 जनवरी को ओरिजिनल फ़िल्म जामुन आ गयी है। जामुन एक सोशल सेटायर फ़िल्म है, जिसमें रघुबीर यादव, श्वेता प्रसाद बसु लीड रोल्स में हैं। रघुबीर यादव एक ऐसे पिता के किरदार में हैं, जिसकी बेटी की आंख में भेंगापन है और इसकी वजह से उसकी शादी में अड़चन आ रही है।
View this post on Instagram
एमएक्स प्लेयर पर 22 जनवरी को आपके कमरे में कोई रहता है वेब सीरीज़ स्ट्रीम हो रही है। यह एक हॉरर सीरीज़ है, जिसमें स्वरा भास्कर, सुमीत व्यास, अमोल पाराशर, नवीन कस्तूरिया और आशीष वर्मा मुख्य किरदारों में शामिल हैं। यह चार दोस्तों की कहानी है, जिसमें स्वरा के किरदार को सुपरनेचुरल पॉवर वाला दिखाया गया है।
View this post on Instagram
इनके अलावा नेटफ्लिक्स पर त्रिभंग देख सकते हैं, जो इस प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक देखी जा रही है। अगर पॉलिटिकल थ्रिलर कंटेंट के शौकीन हैं, तो अमेज़न प्राइम पर तांडव देख सकते हैं। ये दोनों 15 जनवरी को रिलीज़ हुई थीं।