Anushka Sharma Announced Her Daughter name

अनुष्का शर्मा (Photo Credit- @anushkasharma/Instagram)
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह पोस्ट शेयर किया है. जिसमें एक सफेद रंग का घोड़ा और उसके सामने एक छोटो बच्चा बैठा नजर आ रहा है. अनुष्का का यह पोस्ट उनके फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में लिखा है- 'क्या आप कभी उन दूसरे लोगों से मिले हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल किया है. मैं आज तक किसी ऐसे से नहीं मिली, जिसने मेहनत ना की हो.'

(photo credit: instagram/@anushkasharma)
मालूम हो कि बीते 1 फरवरी को ही अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी बेटी के नाम का ऐलान किया है. दोनों ने अपनी पहली संतान का नाम वामिका रखा है. कहा जा रहा है कि विराट-अनुष्का ने अपने नाम के शुरुआती लेटर्स 'V' और 'Ka' का इस्तेमाल करते हुए अपनी बेटी का नाम रखा है. हालांकि, ना तो विराट ने और ना ही अनुष्का ने अपनी बेटी के नाम के ऐलान के साथ ऐसी कोई बात नहीं कही है.

विराट-अनुष्का ने बेटी का नाम 'वामिका' रखा है.
विराट-अनुष्का ने बीते सोमवार को अपनी बेटी वामिका की फोटो शेयर की थी, लेकिन इस फोटो में वामिका का चेहरा नजर नहीं आ रहा था. फोटो के साथ अनुष्का ने बेटी के लिए एक शानदार पोस्ट भी लिखा था. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस के फैन उन्हें बधाई देने लगे.