Anushka Sharma Look Like Julia Michel Congrats Virat Kohili And Anushka Sharma 
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी को बेबी गर्ल को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस के पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए ही साझा की थी. जिसके बाद से लगातार कपल को बधाईयां मिल रही हैं. इसी बीच अब अनुष्का शर्मा की हमशक्ल जूलिया माइकल ने भी कपल को बेबी गर्ल होने पर बधाई दी है. जिस वजह से वह एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गई हैं.
जूलिया ने अनुष्का के लेटेस्ट पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है ‘बधाई’. लेकिन जूलिया के इस कमेंट को 2 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. जिस वजह से वह ट्रेंड कर रही हैं. बता दें पिछले साल अगस्त के महीने में जब अनुष्का शर्मा ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. तब भी जूलिया ने उन्हें बधाई दी थी.
बीते दिन ही अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने अपनी बेटी को गोद में लिया हुआ था और विराट उनके पास में खड़े हुए दिखाई दे रहे थे. साथ ही फोटो के बैकग्राउंड में बलून्स का डेकोरेशन भी दिखाई दे रहा था. इस फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा था – ‘हमने प्यार, आभार और साथ के साथ अपनी जिंदगी बिताई है, लेकिन इस छोटी सी ‘वामिका’ ने सब कुछ बिलकुल बदलकर रख दिया है. आंसू, हंसी, चिंता, खुशी जैसी भावनाएं कभी-कभी एक पल में ही महसूस हो जाती हैं. नींद नहीं मिल रही है, लेकिन हमारे दिल पूरी तरह से प्यार से भरे हैं. आप सब के प्यार और आशिर्वाद के लिए दिल से शुक्रिया.’
अनुष्का के इसी पोस्ट पर जूलिया ने कमेंट किया है. बता दें साल 2019 में अनुष्का शर्मा और जूलिया का एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई था. जिसमें दोनों काफी हद तक एक जैसी दिखाई दे रही थीं, जूलिया ने अनुष्का के साथ अपनी फोटो लगाते हुए ट्वीट किया कर लिखा था – ‘हम लोग जुड़वा दिख रहे’. जिसके जवाब में अनुष्का ने लिखा था ‘OMG YES !! मैं पूरी जिंदगी आपको और अपनी जैसी दिखने वाली 5 और हमशक्लों को ढूंढ रही थी’.