BiggBoss 14 Latest News : बिग बॉस सीजन 14 के जरिए सिंगर राहुल वैद्य को अपनी लव लाइफ शुरू करने का एक सुनहरा मौका मिल गया. पहले देश के सबसे बड़े रियलिटी शो पर प्यार का इजहार होना, फिर उसी शो पर शादी का प्रपोजल भी आ जाना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. लेकिन राहुल के लिए ये सब हकीकत में हुआ है, ऐसे में उनकी ये जर्नी काफी यादगार बन गई है. लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में दो प्यार करने वाले शख्स को भी ट्रोल्स से नहीं बचाया जा सकता है.
राहुल की गर्लफ्रेंड को किसने चिढ़ाया?
हाल ही में सोशल मीडिया पर दिशा परमार को असहज करने की एक कोशिश की गई. एक ट्वीट कर यूजर ने कहा कि निक्की संग राहुल की जोड़ी अच्छी लगती है. ट्वीट में लिखा गया- निक्की तंबोली-राहुल वैद्य साथ में 'हॉट' लगते हैं. अब इस तरह का कमेंट किसी भी गर्लफ्रेंड को भड़काने के लिए काफी साबित होगा. लेकिन दिशा ने जैसा जवाब दिया है वो देख तमाम फैन्स इंप्रेस रह गए हैं और एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे. दिशा ने अलग ही स्वैग के साथ उस ट्रोल को जवाब दे दिया है.
BiggBoss 14 Latest News
Don't you think #NikkiTamboli pairing with #RahulVaidya looks hot together? #AskDisha
— Shika Div 💙 (@Shikadiv) February 14, 2021
I think Nikki in general is pretty hot! https://t.co/vGn7Ro8oI1
— Disha Parmar (@disha11parmar) February 14, 2021
दिशा का करारा जवाब
दिशा ने ट्वीट कर कहा है कि निक्की तो अकेले ही कॉफी हॉट लगती हैं. ट्वीट में उन्होंने बताया- मुझे तो लगता है कि निक्की वैसे ही काफी हॉट हैं. दिशा का ये जवाब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है. जिस अंदाज में उन्होंने उस ट्रोल की बोलती बंद की और बिना तल्ख टिप्पणी के जवाब दे दिया, ये देख सभी उनकी तारीफ करने को मजबूर हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है जब दिशा परमार का कोई ट्वीट वायरल हुआ हो. जब से राहुल की बिग बॉस में एंट्री हुई है, तभी से दिशा परमार की लोकप्रियता का ग्राफ भी काफी ज्यादा हो गया है.
जल्दी शादी करेंगे राहुल-दिशा
राहुल वैद्य और दिशा परमार की लव लाइफ की बात करें तो दोनों बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि शो खत्म होते ही दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं. खुद दिशा ने ही वीकेंड का वार पर राहुल को सरप्राइज देते हुए ये ऐलान किया है. उन्होंने राहुल संग शादी करने की इच्छा जाहिर कर दी है और सिंगर के जल्द बाहर आने की उम्मीद जताई है.