BiggBoss 14 Winner 
फिनाले में अभी तीन हफ्ते बाकी हैं. लेकिन अगर आप Bigg Boss 14 के विनर का नाम अभी जानना चाहते हैं तो Google आपकी मदद कर सकता है. गूगल पर बिग बॉस 14 विनर का नाम खोजने पर एक महिला कंटेस्टेंट का नाम विजेता के तौर पर आ रहा है.
खास बातें
- गूगल ने की बिग बॉस 14 के विजेता की घोषणा
- रूबीना दिलैक को गूगल ने बताया इस सीजान का विजेता
- दर्शकों को अभिनव और राहुल के विनर बनने की उम्मीद
रिएलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. शो में सलमान खान (Salman Khan) की पसंदीदा कंटेस्टेंट ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) भले ही बनी हुई हों, लेकिन दर्शकों को सबसे अधिक राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) का गेम पसंद आ रहा है. ऐसे में दर्शकों ने बिग बॉस सीजन 14 के विनर के लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. किसी को लग रहा है इस बार का शो राहुल वैद्य जीतेंगे तो कोई अभिनव को विनर के रूप में देखना चाहता है. हालांकि, गूगल (Google) ने फिनाले से पहले ही बिग बॉस 14 के विनर (Bigg Boss 14 Winner) की घोषणा कर दी है.
Google ने 'छोटी बहू' को बताया विनर
फिनाले के तीन हफ्ते पहले ही गूगल ने बिग बॉस 14 के विनर का घोषित कर दिया है. गूगल पर बिग बॉस 14 विनर का नाम खोजने पर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का नाम आ रहा है. शो के दर्शक रुबीना का नाम देखकर हैरान हैं क्योंकि अधिकतर लोग राहुल वैद्य और अभिनव शुक्ला को विनर के तौर पर देखना चाहते हैं, जबकि गूगल ने रुबीना को विनर का ताज पहना दिया है.
कौन होगा फिनाले में विनर
दर्शकों की मानें तो राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) इस सीजन के मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. दर्शक उनकी गेम को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं अभिनव काफी मैच्योर हैं, लेकिन बीच-बीच में राखी को लेकर वे भी काफी नोक-झोक करते देखे गए. जबकि मास्टरमाइंड समझे जाने वाले विकास गुप्ता शो से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब शो के विनर की मुहर राहुल, अभिनय और रुबीना में किसी एक के नाम पर लगनी तय है.
शो के आने वाले वीकेंड के वॉर में कंटेस्टेंट के बीच जबरदस्त कम्पटीशन देखने को मिलेगा. हर कोई बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के लिए अंत तक जाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन दिलचस्प ये है कि बाहर वालों को गूगल ने पहले से ही शो के विनर का खुलासा कर दिया है. हालांकि, गूगल की बात कितनी सच है इसका पता तो फिनाले में ही चलेगा.