Hrithik Roshan and Kangana Ranaut Controversial Love Story अभिनेत्री कंगना रनौत और ऋतिक रोशन का ‘कोन्ट्रोवर्शियल इश्क’ एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। कंगना रनौत ‘ईमेल केस’ में ऋतिक रोशन ने मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच दफ्तर में Crime Intelligence Unit के सामने अपना बयान दर्ज करवाया है।
इसी बीच, कंगना ने ऋतिक को एक बार फिर ‘सिली एक्स’ कहकर तंज कसा है। ‘सिली एक्स’...यही वो शब्द है जिसने साल 2016 में कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच ऐसी आग लगाई थी जो वक्त-वक्त पर भड़कती रहती है और विवादों का धुआं पूरे बॉलीवुड को अपने आगोश में ले लेता है।
Hrithik Roshan and Kangana Ranaut Controversial Love Story
यूं तो कंगना को कई बार प्यार हुआ है, लेकिन प्यार की जैसी दास्तां कंगना ने ऋतिक के साथ लिखी है वैसी किसी के साथ नहीं। अध्ययन सुमन के साथ भी कगंना की लवस्टोरी खूब विवादों में छाई थी, वो बात अलग है कि अब अध्ययन सुमन खुद उन गढ़े मुर्दों को उखाड़ना नहीं चाहते हैं। वहीं ऋतिक रोशन के साथ कोन्ट्रोवर्शियल इश्क अब कानूनी मामला बन चुका है।
चलिए आपको बतातें हैं कि आखिर क्या है ये पूरा मामला और कैसा शुरु हुआ था कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच जीने मुश्किल कर देने वाला इश्क।
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन की लव स्टोरी की शुरुआत यूं तो साल 2010 में फिल्म ‘काइट्स’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। लेकिन इस लव स्टोरी की भनक मीडिया को तब लगी थी, जब साल 2016 में कंगना ने खुद अपनी और ऋतिक की सीक्रेट लव स्टोरी को सरेआम कर दिया था। दरअसल एक रोमांटिक लवस्टोरी का ऑफर हाथ से निकल जाने के बाद बौखलाई कंगना ने इसका गुस्सा अपने एक इंटरव्यू में निकाला था। कंगना ने बिना किसी का नाम लिये फिल्म खोने का जिम्मेदार अपने ‘सिली एक्स’ को कहा था।
वहीं, ऋतिक रोशन ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी थी। “जितनी भी महिलाओं के साथ मीडिया ने मेरा नाम जोड़ा, उससे ज्यादा चांस तो मेरा पोप डेन के साथ है। '' ऋतिक ने साफ-साफ कंगना से पल्ला झाड़ा था। इसके बाद तो आरोप और प्रत्यारोपों को ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि पूरी दुनिया ने दोनों के रिश्ते का तमाशा देखा। कंगना ने एक के बाद एक कई इंटरव्यू दिये और उनमें ऋतिक के साथ अपने रिश्ते से जुड़े सनसनीखेज़ खुलासे किये थे।
एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि, “काइट्स की शूटिंग के दौरान ही ऋतिक के साथ मेरा रिश्ता शुरू हो गया था। ऋतिक ने मुझसे कहा था कि वो अपनी वाइफ को छोड़ नहीं पाएंगे, लेकिन उनकी बीवी से रिश्ते सही नहीं है। मैं ऋतिक से सच्चे दिल से प्यार करती थी। ऋतिक का ये था कि उनका जब मन करता था वो मुझसे ब्रेकअप कर लेते थे और जब दिल करता था मेरे पास आ जाते थे। इसी वजह से मैं कृष 3 में काम नहीं करना चाहती थी। 6 महीने तक वो मेरे पीछे पड़ा रहा। तब मैंने हां की। साल 2013 में वो एक एक्ट्रेस के साथ मनाली में शूट कर रहा था और उन दोनों का अफेयर शुरू हो गया। वैलेंटाइंस डे के दिन जब मैंने उनसे पूछा की आपने मुझे फोन क्यों नहीं किया उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें फोन क्यों करूं। उस वक्त उन्होंने मुझसे फिर ब्रेकअप कर लिया। कुछ दिन बाद जब मेरी फिल्म ‘क्वीन’ रिलीज हुई तो फिर से मेरी तारीफ करने लगे और रिश्ते को दोबारा शुरू करने की कोशिश की। मैंने उनसे साफ कह दिया कि या तो आप मुझसे रिश्ता रखो या फिर तोड़ दो, मैं आपकी मिसट्रेस बनकर नहीं रहना चाहती। उसी दौरान उनकी वाइफ ने उन्हें तलाक दे दिया । फिर वो मुझसे कहने लगे कि वो मुझसे शादी करेंगे। कुछ दिन बाद हमारा रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया।”
ऋतिक और सुजैन का घर टूटने की वजह भी कंगना को ही ठहराया जाता है। कहा जाता है कि दोनों के अफेयर के चलते ही सुजैन ने ऋतिक से तलाक लिया था।
कंगना ने अपनी और ऋतिक की लव स्टोरी खुलेआम बताया लेकिन ऋतिक रोशन हमेशा इंकार करते रहे। उन्होंने कहा कि ये सब बातें कंगना की कल्पना है। ऋतिक ने ये तक कह दिया कि कंगना मानसिक रोगी है। उन्होंने कहा कि, कंगना की बहन रंगोली ने भी बताया था कि कंगना को एस्पर्जर सिंड्रोम नाम की बीमारी है।
दोनों के पर्सनल ईमेल्स भी विवादों में छाए। ऋतिक रोशन ने ये दावा किया था कि कंगना उन्हें हज़ारों मेल भेज चुकी हैं। वहीं, कंगना ने भी ऋतिक पर पलटवार किया था। कंगना के मुताबिक, ''अगर मैंने उसे ये मेल भेजे थे तो सैकड़ों मेले आते रहे और वो खामोश रहा?उसने फोन करके क्यों नहीं रोका।”
कंगना इस मामले में अपना बयान पहले दर्ज करवा चुकी हैं। अब बारी ऋतिक रोशन की है जो अपना बयान आज दर्ज करवा रहे हैं