Salman Khan Latest News : बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं जिनके बीच हुई बहस की खबरें हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। इनमें एक नाम सलमान खान और राजकुमार का भी शामिल है। जिनके बीच हुई बहस आज भी सलमान खान को याद है।
यह उस वक्त की बात है जब 1989 में सलमान की ब्लॉकबस्टर मूवी मैंने प्यार किया हिट हुई थी और उसकी सक्सेस पार्टी रखी गई थी। पार्टी में कई लोग शामिल थे और फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने राजकुमार को भी इंवाइट किया था। दरअसल राजकुमार खुद फिल्म के सारे एक्टर्स से मिलना चाहते थें। इसलिए ही डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने खुद सलमान को राजकुमार से मिलवाया था। यह पहली बार था जब सलमान राजुकमार से मिल रहे थे।
सलमान जब राजकुमार के सामने आये तो उन्होंने राजकुमार से पूछा कि आप कौन हैं? भाईजान की यह बात सुनते ही राजकुमार गुस्से में आ गए और उन्होंने सलमान को पलट कर जवाब देते हुए कहा कि यह बात तुम अपने अब्बा से पूछकर आओ कि मैं कौन हूं। यह सुनते ही सलमान ने अपने कान पकड़ लिए थे। उस दिन के बाद से सलमान खान को राजकुमार कही भी नजर आते तो सबसे पहले उन से जा कर मिलते थे।
आपकों बता दे कि बीते समय के मशहूर एक्टर राजकुमार अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते थें। राजकुमार काफी मुंहफट मिजाज के थें और अपनी बात बोलने से कभी भी पीछे नहीं हटते थें। उनके इस अंदाज की कई सारी बातें काफी सुर्खियों में रही हैं। 69 साल के उम्र में राजकुमार का निधन हो गया था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 70 से भी ज्यादा फिल्में की थीं।