Sona Mohpatra Slams Kangana Ranawat : सोशल मीडिया पर सितारों का ट्रोल होना अब कोई बड़ी बात नहीं रह गई है। अक्सर कोई न कोई सितारा किसी न किसी वजह से ट्रोल होता रहता है। वहीं कभी सितारे ट्रोलिंग पर जवाब देते हैं तो कभी उसे चुपचाप इग्नोर कर देते हैं। हालांकि जब कोई सेलिब्रिटी किसी दूसरे सेलिब्रिटी को ट्रोल करने की कोशिश करे, तब मुद्दा चर्चा में आ जाता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है सिंगर सोना मोहापात्रा और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच।
दरअसल कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर बॉलीवुड के साथ ही अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रखती हैं। ऐसे में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश करते हैं। ऐसे ही एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कंगना रनौत से हमें बचाने के लिए वैक्सीन कौन बना रहा है? '
सोशल मीडिया यूजर के इस ट्वीट पर कंगना ने तो कोई जवाब नहीं दिया लेकिन गायिका सोना मोहापात्रा ने जरूर दो बार जवाब दिए। सबसे पहले सोना ने इस ट्वीट पर लिखा, 'तू कौन? मैं icon'. इसके कुछ देर बाद फिर से इस ट्वीट पर सोना ने लिखा, 'फाइनली मुझे इस सवाल का जवाब मिल गया है समीरा सूद, और जवाब है कंगना खुद। कंगना रनौत से बचाने वाली वैक्सीन सिर्फ कंगना ही बना सकती हैं। क्योंकि उनमें ही इतनी क्षमता है। सवाल भी कंगना हैं और उसका जवाब भी खुद कंगना ही हैं।'
हैं।'