Kareena Kapoor Pregnancy : Kareena Kapoor Give Birth To Another Child
करीना कपूर और सैफ अली खान दूसरी बार मम्मी पापा बन गए हैं। करीना ने एक बार फिर बेटे को जन्म दिया है। कपूर और पटौदी फैमिली में एक बड़ी खुशी आई है। खबर है कि करीना और उनकी बेटे दोनों ही स्वस्थ हैं। सैफ और करीना के घर बेटे के आने से उनका परिवार पूरा हो गया है। चार साल का तैमूर अब बड़े भाई बन गए है।
Kareena Kapoor Pregnancy : Kareena Kapoor Give Birth To Another Child
वहीं सैफ अली खान अब चार बच्चों के पिता बन गए हैं। एक्स वाइफ अमृता सिंह से उन्हे दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं और अब उनकी प्रेजेंट वाइफ करीना कपूर भी दो बच्चों की मां बन गई हैं। 20 दिसंबर 2016 को सैफ और करीना के घर तैमूर ने जन्म लिया था और अब करीब चार साल बाद उनके घर बिटिया पैदा हुई है।